SBKBT: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” (SBKBT) 2000 के दशक की शुरुआत में घर-घर में देखा जाता था। करीब 8 साल तक इस शो ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो ने न सिर्फ टेलीविजन की दिशा बदली, बल्कि कई सितारों को भी स्टारडम दिलाया।
अब जब इस शो को लगभग 20 साल हो चुके हैं, आइए जानते हैं कि इसके प्रमुख कलाकार अब कैसे दिखते हैं और क्या कर रहे हैं:
20 साल बाद ऐसे दिखते है SBKBT के सितारे

1. स्मृति ईरानी
इस शो की मेन लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने साल 2000 में ‘ आतिशी’ और हम है कल आज और कल’ जैसे शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी ‘सास भी कभी बहु थी’ (SBKBT) में तुलसी के किरदार से मिली।
तुलसी के किरदार पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। हालांकि आज एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ चुकी है, और राजनीति में सक्रिय है। करीब 25 साल बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है, और
चोरी-छिपे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, इंग्लैंड से लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें
2. अमर उपाध्याय
इस शो का अहम हिस्सा रहे अमर उपाध्याय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘सास भी कभी बहु थी’ (SBKBT) में मिहिर विरानी के किरदार से मिली थी।
अमर ने फिल्मों में काम करने के लिए इस शो को छोड़ दिया था। वह अभी भी कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आते है। अमर अब पहले से ज्यादा फिट और मेच्योर दिखते हैं।
3. रोनित राय
वैसे तो रोनित रॉय को ‘कसौटी जिंदगी’ में मिस्टर बजाज के किरदार में खूब फेम मिला था। लेकिन बाद में उन्होंने ‘सास भी कभी बहु थी’ (SBKBT) में मिहिर विरानी के रोल में अमर उपाध्याय को रिप्लेस किया और दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी।
रोनित आज भी फिल्मों और वेब सीरीज़ में एक्टिव हैं, ‘उड़ान’, ‘सिंघम’, ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ आदि में दिख चुके हैं। उनका लुक अब और अधिक गंभीर और डैशिंग हो गया है।
4. जया भट्टाचार्य
टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ‘सास भी कभी बहु थी’ ‘ (SBKBT) में नेगेटिव रोल में नजर आई थी। उन्होंने इस शो में पायल मेहरा का किरदार निभाया था। जया कई टीवी शोज और वेब सीरीज में नजर आती रहती हैं। उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है लेकिन अभिनय में वही दम है।
20 साल बाद इन सितारों की ज़िंदगी में काफी बदलाव आया है। कोई स्टार बन गया, कोई साधना में लीन हो गया, और कोई आज भी मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: असम की Archita Phukan के 3 वीडियो ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर मची खलबली