बॉलीवुड अभिनेत्री और विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर साल 1973 में हुआ था. ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी. वैसे विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी, बल्कि वह एक आर्किटेक्ट बनना चाहतीं थीं. आर्किटेक्ट की पढ़ाई के लिए ऐश्वर्या राय ने कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था, लेकिन मॉडलिंग में कदम रखने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
विश्व सुंदरी रह चुकी हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बहुत ही कम उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत की थी. साल 1994 में ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था. अगर बात की जाए ऐश्वर्या राय के लुक तो वह अब तक काफी बदल चुकी है. आज हम आपको बताएंगे ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ खास बातें और रूबरू करवाएंगे ऐश्वर्या राय की कुछ पुरानी तस्वीरों से
बता दें कि जब ऐश्वर्या राय स्कूली शिक्षा ले रहीं थीं, तभी से उन्हें मॉडलिंग के लिए कई ऑफर आने लगे थे. ऐश्वर्या राय ने 5 साल तक क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग भी ली थी. ऐश्वर्या राय ने पहला विज्ञापन एक पेंसिल का किया था, जो कि उन्हें नौवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ऑफर किया गया था. साल 1993 में ऐश्वर्या राय ने आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी का विज्ञापन किया था, इस विज्ञापन के बाद ऐश्वर्या राय को काफी लोकप्रियता हासिल हुई.
तमिल फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. धीरे-धीरे ऐश्वर्या ने फिल्मों की तरह अपना रुख मोड़ा और साल 1997 में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. ऐश्वर्या राय ने पहली फिल्म तमिल में कि थी जिसका नाम था इरुवर. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में अपना कदम रखा. साल 1997 में ही ऐश्वर्या राय ने अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की.
अमिताभ बच्चन की बहू हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की है. साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या बच्चन 8 साल की पूरी हो चुकी है. वह अपनी मां की तरह ही बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड है.
अगर बात की जाए ऐश्वर्या राय के फिल्मी करियर की, तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी और मशहूर फिल्मों में काम किया है. हम दिल दे चुके सनम, जोश, ताल, मोहब्बतें, उमराव जान, धूम 2, देवदास, गुरु, जोधा अकबर, जज्बा ऐश्वर्या राय की कुछ मशहूर और सुपरहिट फिल्में है. इसके अलावा हाल ही में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में काम किया था, जो कि काफी सुपरहिट हुई.