मुंबई: सोशल मीडिया के जमाने में ट्रोलिंग जैसे सबसे बड़ा ट्रेंड बन चुका है. बॉलीवुड के सितारे तो इसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. ज्यादा मेकअप करने से लेकर बिना मेकअप के नजर आने तक और अपनी ड्रेस से लेकर अपने हाथ में पकड़े गिलास तक, स्टार्स को लगभग हर बात के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. अब इस ट्रोलिंग का शिकार सेलीब्रिटीज के बच्चे भी होने लगे हैं. इस बार ट्रोलर्स ने ट्रोल किया है ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को. जब उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन की एक फोटो शेयर कर दी. ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
फोटो की वजह से आराध्या हुइ ट्रोल

यह बात उस वक़्त की है जब बच्चन परिवार आराध्या का 8वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे. इसके बाद जब इंस्टाग्राम में ऐश्वर्या ने आराध्य की फोटो शेयर की तो ट्रोलर उनके ऊपर इस कदर भड़के की ऐश्वर्या को खरी–खोटी सुना डाले।जानकारी के मुताबिक बर्थडे के दिन ही आराध्या का मेकअप किया गया था. जिसके बाद उनका चेहरा चमकने लगा था.

कुर्सी में माँ ऐश्वर्या के साथ बैठी आराध्या का मेकउप देख ट्रोलर भड़कते हुए कहा की हद करती हो तुम ऐश्वर्या इतनी सी छोटी उम्र में उसे मेकअप किया।
मेकअप करने की जरूरत नहीं

वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि इतनी सी छोटी जान को मेकअप करने की जरूरत ही क्या थी. ऐश्वर्या आप ने गैर जिम्मेदार काम किया है. ये पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या ट्रोल हुई है. इसके पहले भी वो कई बार ट्रोलर का शिकार बन चुकी है.

अक्सर हर इवेंट में अपनी मां से चिपकी नजर आने वाली आराध्या और अपनी बेटी का हाथ न छोड़ने वाली ऐश्वर्या को बेटी के लिए ओवरप्रोटेक्टिव होने के लिए भी ट्रोल किया जाता है.

ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी को हर इवेंट में साथ लेकर घूमती हैं और आराध्या भी मीडिया के कैमरों में पोज देती नजर आती है. इन दोनों को इसके लिए भी ट्रोल किया जाता रहा है.
