आज के समय में किसी को भी सोशल मीडिया के जरिये ट्रोल करना काफी आसान हो गया हैं। आए दिन कोई न कोई सेलेब्स ट्रोलिंग का शिकार होता रहता हैं। वहीं इन दिनों एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपने ट्वीट की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं।
बता दें कि पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक ट्वीट के बाद से ही बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
बुरी तरह फंसी Sehar Shinwari

दरअसल इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20( INd vs AUS T20) सीरीज खेली जा रही हैं। जिस का पहला मुकाबला बीते मंगलवार को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी। भारत ने 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछे करते हुए मैच में जीत हासिल की और ऐसे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) अपने एक ट्वीट की वजह से बुरी तरह फंस गई हैं।
हार्दिक पांड्या ने हार के बाद किया पोस्ट
We’ll learn. We’ll improve. A big thanks to all our fans for your support, always 🇮🇳 🙏 pic.twitter.com/yMSVCRkEBI
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 20, 2022
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि,
“हम सीखेंगे, हम बेहतर करेंगे, सपोर्ट करने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद।”
वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने हार्दिक पांड्या के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था कि,
“पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में भी हार जाना, उससे आप बहुत कुछ सीखेंगे।”
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल
Please lose next match to Pakistan on 23rd October you will learn more from it 😂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 20, 2022
Aree filter wali didi aap jaake powder lagao. Cricket expert matt bano.
— Khal Drogo🇺🇦🐼 (@natumjanonahum8) September 21, 2022
पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने जैसे ही यह ट्वीट किया, उसी समय उनका यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और तरह – तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने एक्ट्रेस को जवाब देते हुए लिखा हैं कि, “अपनी इकोनॉमी पर ध्यान दो पहले फिर टीम इंडिया पर बात करना।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि,
“पाकिस्तान ने भी भारत से बहुत कुछ सीखा हैं, जब उन्हें भारत से हार मिली और आप चिंता मत करो शिनवारी जी 23 तारीख को भी हम फिर से और सिखाने वाले हैं।”
यह भी पढ़िये