September-2025-Will-Be-The-Biggest-Month-For-Bollywood-5-Blockbuster-Films-Releasing-Simultaneously
September 2025 will be the biggest month for Bollywood

Films: अगस्त महीने में भले ही कम फ़िल्में (Films) रिलीज़ हुईं, लेकिन सितंबर का महीना मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. इस महीने कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर हॉरर फ़िल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. यहाँ हम आपको सभी फ़िल्मों की रिलीज़ डेट बता रहे हैं.

Films ‘बागी 4’

 Baaghi 4 Release Date
Baaghi 4 Release Date

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म (Films) ‘बागी 4’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

‘मिराई-सुपर योद्धा’ और ‘घाटी’

साउथ स्टार तेजा सज्जा की ‘मिराई-सुपर योद्धा’ भी रिलीज़ के लिए तैयार है. यह फिल्म (Films) 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी. यह एक एक्शन एडवेंचर फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है. साउथ सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ भी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रम प्रभु भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

द बंगाल फाइल्स और द गर्लफ्रेंड

The Girlfriend
The Girlfriend

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म (Films) ‘द बंगाल फाइल्स’ भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ से टकराने वाली है. ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में दीक्षित शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Films से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...