Film Border
Film Border

Film: अभिनेता और अभिनेत्रियाँ फिल्मों में कभी कम तो कभी ज़्यादा कमाते हैं. कभी-कभी तो वे अपने बजट से भी पांच गुना पैसे छापते हैं. इसी तरह इस फिल्म से एक्टर और एक्ट्रेस ने खूब कमाई की। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इस फिल्म ने पैसे छापने शुरू कर दिए। चलिए आपको आगे बताते हैं कि वो कौन सी फिल्म है जिससे सात हीरो, चार हीरोइन और एक ब्लॉकबस्टर ने 27 साल पहले 65 करोड़ रुपए कमाए थे.

इस फिल्म के पीछे का दर्दनाक रहस्य

Film Border
Film Border

13 जून 1997 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने सनी देओल को मनोरंजन जगत में नई पहचान दिलाई। लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. फिल्म बॉर्डर का निर्देशन जेपी दत्ता ने भाई की याद में किया था. फिल्म ‘बॉर्डर’ जेपी दत्ता ने अपने दिवंगत भाई की याद में बनाई थी. जेपी दत्ता के भाई भारतीय वायुसेना के पायलट थे, जिनकी 1987 में मिग के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. निर्देशक ने यह फिल्म अपने भाई को समर्पित की थी. इसलिए जेपी दत्ता ने कहा था ये फिल्म दिल के बहुत करीब है.

Also Read: 5 रुपए के इस नोट से आप बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे….

ये कलाकार थे शामिल

बॉर्डर मूवी लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित है. इसमें सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, पूजा भट्ट, तब्बू, राखी और शरबानी मुखर्जी जैसे कलाकार थे. ‘बॉर्डर’ दत्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने सितंबर 1995 में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया और अप्रैल 1996 तक इसे पूरा कर लिया। फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। कुछ हिस्से जोधपुर में भी शूट किए गए। फिल्म का एक गाना ‘संदेसे आते हैं’ उस समय काफ़ी मशहूर हुआ था।

इस फिल्म ने की इतनी कमाई

Border Moovie Collection
Border Moovie Collection

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर’ 10 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ तक की कमाई की थी. बॉर्डर 2 में ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी। क्लाइमेक्स में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अन्य किरदार एक साथ नजर आएंगे। जहां सभी सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्रोडक्शन खत्म होने से पहले सभी कलाकारों को क्लाइमेक्स के लिए शूट कर लिया जाएगा। निर्माता फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए नहीं होते रिश्ते….नीना गुप्ता ने भारतीय महिलाओं को दी नसीहत, बोलीं – ‘पहले खूब मज़े…’