Shah-Rukh-Khan-Is-Repeatedly-Attending-The-Court-Of-Mata-Vaishno-Video-Went-Viral

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 बेहद ही खास रहा है। साल की शुरुआत में ही किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। तो वहीं साल के मिड में शाहरुख खान की ‘जवान’ ने भी थिएटर में धमाल मचाया और अब साल के अंत में किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले एक बार ‘माता वैष्णो देवी’ के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

डंकी की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे Shah Rukh Khan

बता दें कि इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले किंग खान ‘माता वैष्णो देवी’ के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्हें बीते मंगलवार की सुबह देवी मां के दरबार में देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान काले चश्मे और उसी कलर की हुड वाली जैकेट के साथ अपनी पहचान छिपाते हुए देखा गया था। इस दौरान एक्टर अपनी सिक्योरिटी गार्ड से घिरे हुए और अपनी मैनेजर के साथ नजर आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने आज पहले माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए।”

साल में तीसरी बार किए माता वैष्णो के दर्शन

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल में तीसरी बार माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे है। किंग खान का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। इससे पहले शाहरुख अपनी फिल्म जवान और पठान की रिलीज से पहले भी वैष्णो देवी पहुंचे थे। जिसके बाद जवान ने रिलीज के साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिला। ऐसे में एक बार फिर से माता वैष्णो के दरबार में पहुचंने का मतलब है कि एक्टर माता रानी से फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ करने पहुंचे हैं।

21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी

Video: डंकी की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरूख खान, मुस्लिम होने के बाद भी लिया माता रानी का आशीर्वाद 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर और टीचर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ से टकराएगी। वहीं किंग खान को उम्मीद है कि डंकी भी सिनेमाघरों में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ेगी।

ये भी पढ़ें: ‘मैंने फैसला किया हैं कि..’ वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नम आंखों के साथ कही ऐसी बातें

‘मुझे दिखावा करने की आदत नहीं..’, मोहम्मद शमी ने विराट कोहली पर कसा तंज, फिटनेस पर कहा कुछ ऐसा, लग जाएगी दिग्गज को मिर्ची