ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शाहरुख की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने गौरी खान से लवमैरिज की है।
उनके तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान है। शाहरुख खान (ShahRukh Khan) अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं ये हम सब जानते ही हैं। लेकिन उनके तीसरे बेटे अब्राहम के साथ उनकी ज्यादा बनती है।
सेरोगेसी के जरिए हुआ ShahRukh Khan के बेटे का जन्म
View this post on Instagram
बता दें कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के छोटे बेटे अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था। तब एक्टर की उम्र 47 साल थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा बेटा अब 26 साल का और बेटी 24 की है। लेकिन पिछले चार-पांच साल से वह घर से बाहर रहने लगे है, स्कूल जाने लगे। पहले वह हमसे चिपके रहते थे और मैं उनके साथ ज्यादा वक्त बिता पाता था, लेकिन अब बच्चे अपने दोस्तों के साथ अपने कमरों में रहने लगे हैं। हमें कभी-कभी यह भी पता नहीं चलता कि ये घर पर हैं या नहीं।
हम खुले विचारों के पेरेंट्स हैं। बच्चे जो चाहें, वो कर सकते हैं, लेकिन हम बच्चों को मिस करने लगे थे। इसलिए हम तीसरा बच्चा प्लान कर रहे थे। तब गौरी की उम्र 40 साल थी। तो उनके लिए कंसीव करना मुश्किल होता है। इस वजह से हमने सरोगेसी का रास्ता चुना था। अब अबराम खान 11 साल के हो चुके हैं।
चौथी बार पिता बनेंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की अपने छोटे बेटे अबराम के साथ फोटो आए दिन वायरल होती रहती है। वह कभी उसे प्यार करते हैं तो कभी दुलारते नजर आते हैं। वहीं अब लग रहा है कि वह अपने चौथे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसका नाम वह तय भी कर चुके हैं। वह अपने चौथे बच्चे का नाम आकांक्षा रखेंगे। ऐसा उन्होंने एक टॉक शो के दौरान कहा था। दरअसल, शाहरुख ‘टीईडी टॉक्स-इंडिया नई सोच नई’ के एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे।
शो के दौरान उन्हें आकांक्षा बोलना था जिसे बोलने में वह अटक रहे थे जिस वजह से उन्होंने कई रीटेक भी दिए। जिसके बाद एक्टर ने मजाक में कहा कि, ‘मुझे इस नाम को बोलने में कई बार रीटेक लेने पड़े, यह शर्मनाक है। मुझे लगता है जल्द ही चौथा बच्चा करना चाहिए जिसका नाम मैं आकांक्षा रखूंगा।’
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, खूंखार गेंदबाज हुआ दूसरे मैच से बाहर
इस फिल्म में नजर आएंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 उनके लिए काफी लकी रहा है। बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की है। पठान से लेकर जवान और डंकी तक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फैंस को अब उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार है। जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। बात करें सुहाना की तो उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग में डेब्यू किया, लेकिन अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाईं।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले दिल्लीवासियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार हर महीने आपके खाते में डालेंगी 2500 रूपये