Shah Rukh Khan: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 के खत्म होते ही फैंस इसके अगले सीजन यानी बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार घर में कौन-कौन से सितारे एंट्री लेंगे। इसी के साथ फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 का भी इंतजार कर रहे हैं। इस शो को लेकर भी काफी हाइप बना हुआ है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में शामिल होने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल होने के लिए एक और नाम चर्चा में बना हुआ है। खबरें आ रही हैं कि इस बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ सकती हैं।
सलमान के शो में नजर आएंगी Shah Rukh Khan की बेटी
https://www.instagram.com/p/C5Q9CY9LVE2/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने को लेकर एक और नाम सामने आ रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ऑन स्क्रीन बेटी यानी सना सईद (Sana Saeed) हैं। सना को लेकर कहा जा रहा है कि अब एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ले सकती हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहली सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, लेकिन एक्ट्रेस लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हो पाई, वहीं दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव बने। मेकर्स अब तीसरे सीजन के साथ पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सना को बिग बॉस ओटीटी 3 मेकर्स ने अप्रोच किया है। इससे पहले सना से बिग बॉस 17 के लिए भी बात की गई थी, लेकिन उस वक्त सना रियलिटी शो में भाग नहीं लेना चाहती थीं। हालांकि, इस बार सना शो में हिस्सा लेने के लिए दिलचस्पी दिखा रही हैं। कहा जा रहा है कि चीजें ठीक रही तो सना शो में नजर आएंगी।हालांकि, अभी तक सना की तरफ से इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में मचेगा धमाल
https://www.instagram.com/p/C47P9L2u6uL/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सना सईद ने फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी का किरदार निभाया था। अंजलि के किरदार से सना को काफी फेम मिला। इसके अलावा उन्होंने खतरा खतरा, झलक दिखला जा 9, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7, नच बलिए 7 और कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है। वहीं फिल्मों की बात करें तो सना ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था। हालांकि एक्ट्रेस को ज्यादा पहचान कुछ कुछ होता है मैं उनके अभिनय के लिए मिली थी।