Shahid Kapoor Has Not Been Able To Forget Kareena Even After Years Of Breakup

Shahid Kapoor : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान की फिल्म जब वी मेट आज भी लोगों के दिलों में बसती है। आज भी फैंस इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। व

हीं ये फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान की साथ में आखिरी फिल्म थी। इसे लेकर हमेशा चर्चाएं होती रहती हैं। इस फिल्म के साथ ही शाहिद और करीना का ब्रेकअप भी हो गया था।

Shahid Kapoor ने साझा किया दिल का हाल

Shahid Kapoor

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद (Shahid Kapoor) ने दिल टूटने को लेकर अपना दर्द बयां किया है। बातचीत में उन्होंने प्यार को लेकर भी खुलकर बात की और कहा कि एक वक्त पर ब्रेकअप के बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। शाहिद ने कहा, “कभी-कभी जब आपका दिल टूटता है, तो आपको एहसास होता है कि आप बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।”

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आगे कहा कि, ”दिल टूटने की दिलचस्प बात यह है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं और वो आपको ठुकरा देता है, तो आप उसके पीछे भागने लगते हैं। यह इस हद तक होता है कि आपको एहसास ही नहीं होता कि आपने आत्म-सम्मान खो दिया है और अपनी गरिमा का त्याग कर दिया है।”

करीना से ब्रेकअप पर भी बोले शाहिद कपूर

Shahid Kapoor

उन्होंने यह भी बताया कि दिल टूटने के बाद ही आपको कई चीजें समझ में आती हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा, “आप सीखते हैं कि आप अपने जीवन में किस तरह के व्यक्ति को बर्दाश्त कर सकते हैं। दिल टूटने के बाद ही आपको समझ में आता है कि कोई व्यक्ति आपके अंदर अच्छे या बुरे गुण ला रहा है।

प्यार ने मुझे सिखाया है कि जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो आपको स्वार्थी नहीं होना चाहिए। आपको रिश्ते में देने वाला होना चाहिए, लेने वाला नहीं।”

एक्शन अवतार में नजर आएंगे शाहिद

Shahid Kapoor

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग एक्शन थ्रिलर देवा में नजर आएंगे जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें : ये 5 बॉलीवुड सितारे महाकुंभ 2025 में लगा चुके हैं डुबकी, ममता ने तो संन्यास लेकर धोए अपने सारे पाप!