Shahid Kapoor

Shahid Kapoor : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कईं फिल्मों में अपना शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता हैं। एक फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रानौत और शाहिद ने साथ में काम किया है। दोनों कि फिल्म साल 2017 में रंगून आई थी। इस फिल्म में दोनों कि एक्टिंग कि तारीफ़ भी हुई थी।

साथ ही दोनों कि शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली थी। इस फिल्म में दोनों एक्टर्स के कुछ किसिंग सीन्स भी थे जो काफी वायरल हुए थे। उन्हें किसिंग सीन्स को लेकर एक मजेदार किस्सा भी है जो काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते है उस किस्से के बारे में।

Shahid Kapoor और कंगना के किस का किस्सा

Shahid Kapoor

अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को ठंड के कारण सर्दी लग गई थी और उस दौरान कंगना और शाहिद को एक किसिंग सीन शूट करना था। ऐसे में शाहिद ने भी कंगना को और चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने इस घटना को ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुई सबसे बड़ी घटना के बारे में बताया।

कंगना ने बताया कैसा रहा अनुभव

Shahid Kapoor

कंगना ने कहा, ‘वैसे भी मुझे फिल्मों में इंटीमेट सीन पसंद नहीं हैं। इन्हें शूट करना सबसे मुश्किल काम होता है।’ शाहिद (Shahid Kapoor) के साथ किसिंग सीन के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने कहा, ‘सबसे पहले तो शाहिद की बड़ी मूंछें इतनी डरावनी थीं कि उन्हें देखने के बाद मेरा उनके साथ किसिंग सीन करने का मन ही नहीं हुआ, लेकिन मेरी त्रासदी यहीं खत्म नहीं हुई। जब मैंने शाहिद से उनकी मूंछों के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने मूंछों पर वैक्स लगाया हुआ है और उनकी नाक भी बहती है जो मूंछों में फंस जाती है। कंगना ने कहा कि इसके बावजूद मैंने उनके साथ यह सीन किया।

वहीं शाहिद ने भी किया सीन को लेकर खुलासा

Shahid Kapoor

फिल्म का एक सीन काफी मशहूर हुआ था जिसमें शाहिद (Shahid Kapoor) और कंगना कीचड़ में रोमांस करते नजर आए थे। नेहा धूपिया के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब शाहिद से पूछा गया कि रंगून में ‘कीचड़’ में कंगना के साथ रोमांस करने का सबसे बुरा हिस्सा क्या था। तो अभिनेता ने जवाब दिया, “यह वाकई बेतरतीब सवाल है! वाकई बेतरतीब यादें। मुझे कुछ भी याद नहीं कि मैंने कैसे उस सीन को किया था। बेहद अजीब सीन था जिसे मैंने अपने करियर में अभी तक किया था।”

यह भी पढ़ें : 24 घंटे हवस का भूखा रहता है ये भारतीय खिलाड़ी, कोच की बेटी तक को नहीं बख्शा, अकेला देखकर कर दी थी गंदी हरकत