Kartik Aryan

कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन के अंतर्गत बनने वाली फिल्म छोड़ दी हैl अब लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या उनका करियर खटाई में पड़ गया हैl पिछले महीने ही वह करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ से बाहर हुए हैंl हालांकि कार्तिक आर्यन जल्द ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगेl इस फिल्म की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन समाप्त होने पर एक बार फिर शुरू की जाएगीl इसके अलावा वह एक और फिल्म में नजर आने वाले हैंl

फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, ‘कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 के बाद अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करेंगेl कार्तिक आर्यन को शाहरुख खान की फिल्म निर्माण कंपनी के अंतर्गत बनने वाली फिल्म की कहानी पसंद नहीं आईl इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया हैl इतना ही नहीं उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया हैl इससे रोहित धवन की फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगाl कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म की तैयारी कर ली है और दूसरा लॉकडाउन लगने से पहले वह कई बार मीटिंग भी कर चुके हैंl’

मीडिया में गलत खबर चलाए जाने से नाराज हैं कार्तिक आर्यन

Kartik Aryan ने क्यों छोड़ी शाहरुख खान के रेड चिलीज़ प्रोडक्शन की फिल्म, क्या पड़ेगा उनके करियर पर इसका असर?

कार्तिक आर्यन मीडिया में जिस प्रकार फिल्म से निकाले जाने की खबरें उनके बारे में लिखी गई है, उससे नाराज भी हैl हालांकि उन्होंने इस विषय पर चुप्पी साध रखी हैl कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म धमाका में भी नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया हैl यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैl कार्तिक हंसल मेहता की फिल्म में भी नजर आएंगेl वह आनंद एल राय के साथ भी काम कर रहे हैl इसके अलावा वह नुसरत भरूचा के साथ भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Kartik Aryan के बाकी प्रोजेक्ट्स

Kartik Aryan ने क्यों छोड़ी शाहरुख खान के रेड चिलीज़ प्रोडक्शन की फिल्म, क्या पड़ेगा उनके करियर पर इसका असर?

फैंस के लिए बता दें कि, भले ही कार्तिक दोस्ताना 2 से बाहर हो गए हैं, लेकिन अभी भी एक्टर के पास 2 फिल्मे हैं- भूल भुलैया 2 और धमाका. जी हां, भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में हैं. वहीं धमाका की बात करें तो ये एक कोरियन फिल्म द टेरर लाइव का हिंदी रीमेक है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में कार्तिक का अब तक का सबसे अलग किरदार नजर आएगा.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!