Shahrukh-Khan-Bollywoods-Veteran-Actor-Became-Dependent-On-Every-Penny

ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के लाखों चाहने वाले हैं। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। शाहरुख किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आते हैं। उन्होंने कई बार सॉफ्ट ड्रिंक को सपोर्ट करने के आरोप पर चुप्पी तोड़ी थी। अब एक बार फिर से शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सॉफ्ट ड्रिंक हानिकारक तो बैन लगाए – ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने एक इंटरव्यू में मशहूर हस्तियों को निशाना बनाने के तर्क पर सवाल उठाए और अपील की थी कि अगर कोल्ड ड्रिंक वाकई में हानिकारक हैं तो उनके प्रोडक्शन पर पूरी तरह बैन लगा देना चाहिए। एक्टर ने कोला का विज्ञापन न करने की अपील पर कहा था, मैं अथॉरिटी से अपील करूंगा कि इस पर बैन लगाएं। इसे हमारे देश में न बिकने दें। अगर आपको लगता है कि यह बच्चों के लिए बुरा है, तो इस पर बैन लगाएं। स्मोकिंग गलता है, तो देश में सिगरेट का उत्पादन न होने दें। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक खराब है, तो इसे न बिकने दें। अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में न बनने दें।

मेरा मुनाफा मत करो – ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

ShahRukh Khanशाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने आगे कहा, ‘देखिए, मेरा तर्क है कि आप इसे इसलिए नहीं रोक रहे हैं, क्योंकि इससे आपको रेविन्यू मिलता है। आइए इसे लेकर ईमानदार रहें। अगर आपको लगता है कि कुछ प्रोडक्ट हानिकारक हैं तो आप उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं, पर वे सरकार के लिए रेविन्यू हैं। मेरा मुनाफा मत रोको। मैं एक एक्टर हूं। मुझे जॉब करनी है और उससे मुनाफा कमाना है। अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है, तो उसे रोकें। कोई समस्या नहीं है।’

स्मोंकिंग को लेकर बोले ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने सिनेमा में स्मोकिंग दिखाने पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्मोकिंग से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। लोगों को उन पर ध्यान देना चाहिए। बड़ी बात यह है कि आज स्मोकिंग, तो कल क्या? आर्ट फॉर्म को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। अब ऐसा नहीं है कि आप स्मोकिंग करना शुरू कर देंगे क्योंकि एक एक्टर ऐसा करता है। यह एक बहुत ही छोटी सेहत संबंधित समस्या है। मेरा मानना है कि सत्ताओं को फिल्मों में स्मोकिंग से भी बड़े स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कैंसर की मार झेल रही हिना खान की हालत हुई गंभीर! वीडियो जारी कर फैंस को बताई अपनी आखिरी ख्वाहिश?

‘अभी तो और जलील होना है…’, सिडनी की अंतिम पारी में भी विराट कोहली ने किया वही गुनाह, OUT होने पर फैंस ने किया खूब ट्रोल