Shahrukh Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके फैन्स उनकी खुशामदीद के लिए दुआएं करते रहते है। लेकिन फिर भी शाहरुख खान के लिए ये नया साल खराब होता नजर आ रहा है। क्योंकि खबरों से पता चला है कि शाहरुख के बेहद करीबी को हार्ट अटैक आया है। और वह अब अस्पताल में भर्ती है। इसके चलते शाहरुख (Shahrukh Khan) कि मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Shahrukh Khan के करीबी दोस्त को आया हार्ट अटैक
जी हम बात कर रहे हैं शाहरुख (Shahrukh Khan) के करीबी दोस्त और एक्टर टिकू तल्सानिया कि, जिनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। बड़े अटैक के बाद उनकी हालत गंभीर है। एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 साल के टीकू तलसानिया को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला है कि उन्हें बड़ा दिल का दौरा पड़ा है।
एक्टर टिकू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
हालत गंभीर होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की तबीयत ठीक नहीं थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है और एक्टर की सेहत पर नजर रखी जा रही है। टीकू तलसानिया 70 साल के हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से की थी।
शाहरुख के साथ कर चुके कईं फ़िल्में
दो साल बाद 1986 में उन्होंने फिल्में कीं, जिनमें ‘प्यार के दो पल’, ‘ड्यूटी’ और ‘असली नकली’ शामिल हैं उन्होंने ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’ समेत शाहरुख खान की फिल्म देवदास में भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख (Shahrukh Khan) कि फिल्म में वफादार नौकर धरमदास का किरदार निभाया था। जिससे उन्हें पहचान मिली। इस फिल्म में किंग खान (Shahrukh Khan) के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने काम किया था।