शाहरुख खान को मिला 'मन्नत' खाली कराने का हुक्म! पूरे परिवार के साथ जल्द ही किराए के मकान में होंगे शिफ्ट

ShahRukh Khan: सपनों की मायानगरी मुंबई में यूं तो बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं, लेकिन मुंबई आने वाला शख्स तीन चीजें देखने की चाहत जरूर रखता है। जिनमें मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया, अमिताभ बच्चन का बंगला और शाहरुख खान (ShahRukh Khan) का स्वीट होम मन्नत। किंग खान का घर मन्नत हजारों फैंस की भीड़ से घिरा रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत जल्द शाहरुख ये घर छोड़ने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

मन्नत छोड़ किराए के बंगले में रहेंगे ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

खबरें हैं कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) बहुत जल्द अपना बंगला मन्नत छोड़ने वाले है। वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में शिफ्ट होने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने किराये का मकान भी ले लिया है, जहां वह अपने परिवार के साथ शिफ्ट होंगे। कहा जा रहा है कि इस मकान का किराया करोड़ों रुपये का होगा, लेकिन किंग खान के सामने ऐसी क्या परेशानी आ खड़ी हुई जो उन्हें मन्नत छोड़कर किराये के मकान में शिफ्ट होना पड़ रहा है।

ShahRukh Khan ने किराए पर लिया बंगला

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु भगनानी से दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। ये दोनों ही अपार्टमेंट मुंबई के पाली हिल में पूजा कासा नाम की बिल्डिंग में हैं। पहले अपार्टमेंट के लिए शाहरुख को 11.54 लाख रुपये प्रति माह किराया चुकाना पड़ेगा। इसके लिए 32.97 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई है। वहीं दूसरे अपार्टमेंट के लिए 12.61 लाख रुपये प्रति माह किराया देना पड़ेगा और इसके लिए 36 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा कराई है। दोनों ही अपार्टमेंट को 3 साल की लीज पर दिया गया है।

आखिर क्यों मन्नत छोड़ रहे ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

कुछ समय पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के बंगले मन्नत में दो और मंजिल का निर्माण होने वाला है। एक्टर ने दो फ्लोर और बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए उनकी पत्नी गौरी खान ने नवंबर 2024 में महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण को आवेदन भी दिया था। अब उनका आवेदन स्वीकार हो गया था। उन्हें दो अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण करने की मंजूरी मिल गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मन्नत में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने वाला है। इसलिए हो सकता है कि इसी वजह से उन्होंने किराए पर घर लिया है। हालांकि,अभी इसकी ऑधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: खेसारी लाल ने होली के लिए लांच किया स्पेशल ‘वीडियो सांग’, देखते ही झूम उठेगा हर बिहारी