Shahrukh-Khan-Wants-To-Die-Before-Salman-Said-Director-Says-Cut-And-I

ShahRukh Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों जान से मारने की धमकियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि शाहरुख तीन दशकों से इंडसट्री पर राज कर रहे हैं। 58 साल की उम्र में भी वह युवा एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने अपने बारे में कुछ ऐसा शेयर किया है जिसको सुनकर उनके फैंस को बुरा लग सकता है। किंग खान ने अपनी दिली इच्छा बताते हुए कहा है कि वे किस तरह मरना चाहते हैं और उनकी आखिरी इच्छा क्या होगी।

ऐसे मरना चाहते हैं ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है। जहां पर उनसे पूछा गया क्या वह हमेशा एक्टिंग करना चाहेंगे। उन्होंने सिर हिलाया और जवाब दिया, ‘क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? हांँ, जब तक मैं मर नहीं जाता, मेरी लाइफ का सपना है कि कोई कहे कि एक्शन, और फिर मैं मर जाऊं। वे कहते हैं कट, और फिर मैं उठता नहीं, ‘अब यह खत्म हो गया, प्लीज? मैंने कहा, ‘नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं  कहते कि यह ठीक है, आप सभी यह नहीं कहते कि यह मेरे लिए ठीक है। हां, मैं हमेशा एक्टिंग करना पसंद करूंगा।’

एक्टिंग के जरिए जिंदगी का जश्न मनाता हूं – ShahRukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने आगे कहा कि मैं बहुत गंभीर एक्टर नहीं हूं। मैं अपनी एक्टिंग के जरिए जिंदगी का जश्न मनाता हूं। मैं खुशियां बांटने और प्यार देने के लिए एक्टिंग करता हूं। कला, चित्रकारी, गायकी, संगीत – ये सब मेरे लिए एक ही हैं। अगर मैं आपको दो मिनट के लिए एंटरटेन कर पाता हूं, तो ये मेरे प्यार का इजहार है। अगर मैं किसी से 50 साल तक प्यार कर सकता हूं, तो वो एंटरटेनमेंट है। अगर मैं 30 सेकंड के लिए एंटरटेन कर सकता हूं, तो वो क्रिएटिविटी है। शाहरुख ने कहा कि वो आखिरी सांस तक लोगों का मनोरंजन करते रहना चाहते हैं।

फिल्मों को लेकर ShahRukh Khan ने कही ये बात

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) से इसी इंटरव्यू में देवदास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देवदास जैसी फिल्में करने के पीछे एक ही कारण है। दरअसल जब मेरा फिल्मी करियर शुरू हुआ तब तक मेरे माता-पिता गुजर चुके थे। इसीलिए मैं अपने करियर में हमेशा से बड़ी फिल्में करना चाहता था। क्योंकि मुझे लगता था कि वे दोनों स्वर्ग से मेरी फिल्में देख रहे हैं। इसलिए मैंने देवदास भी की, हालांकि इस फिल्म के बाद मुझे शराब की लत लग गई थी जिसका मेरी हेल्थ पर भी असर पड़ा था। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई से थर-थर काँप रहे हैं सलमान खान, घर में इधर उधर जाने के लिए खरीदी करोड़ों की बुलेट प्रूफ कार

Sarfaraz Khan के पहले टेस्ट शतक के आगे झुके रोहित-विराट, ड्रेसिंग रूम में गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल

"