Shahrukh-Khans-Sister-In-Law-Has-Changed-So-Much-In-29-Years-It-Will-Be-Difficult-To-Believe-After-Seeing-The-Pictures

ShahRukh Khan: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं,जो चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर बड़े पर्दे पर खूब फेमस हुए। लेकिन कुछ ऐसे भी जो शोहरत मिलने के बाद एकदम गायब हो गए और इंडस्ट्री से दूरी बना ली। ऐसे ही सितारों में से एक हैं एक्ट्रेस पूजा रूपारेल (Pooja Ruparel)। जिन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में पूजा काजोल की छोटी बहन बनी थीं। जिनकी शाहरुख खान (ShahRukh Khan) से अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई थी। लेकिन अब पूजा कहां है और क्या करती हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं कि डीडीएलजे की छुटकी अब कैसी दिखती हैं।

इतना बदल गई हैं ShahRukh Khan की साली

29 साल में इतना बदल गई हैं शाहरुख खान की साली, तस्वीरें देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म डीडीएलजे में काजोल की छोटी बहन छुटकी उर्फ मिस राजेश्वरी सिंह का किरदार निभाकर पूजा रूपारेल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आंखों में बड़ा-बड़ा चश्मा लगाकर एकदम बड़ों की तरह बात करने का अंदाज सभी को बहुत पसंद आया था। पूजा 1995 से अब तक काफी बदल गई हैं। जैकी श्रॉफ की फिल्म किंग अंकल से डेब्यू करने वाली पूजा अब काफी ग्लैमरस दिखने लगी हैं। पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। बता दें कि पूजा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की बहन भी लगती हैं। पूजा और सोनाक्षी की मां आपस में बहनें हैं।

शाहरुख खान की साली ने इस फील्ड में बनाया करियर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M Fahim (@i__mfahim) 

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म डीडीएलजे में मासूम सी दिखने वाली छुटकी अब 40 साल की हो चुकी हैं। लंबे वक्त से पूजा ने किसी हिन्दी फिल्म में काम नहीं किया है। पूजा ने अपनी पहचान एक सिंगर और स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर बनाई है। पूजा मल्टी टैलेंटेड हैं। सिंगर और कॉमेडियन होने के अलावा वो स्क्रिप्ट राइटिंग भी करती हैं। इसके साथ ही पूजा ने आईकीडो मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेनिंग ली है। अब वह प्रोफेशनली भी बच्चों को मार्शल आईकीडो आर्ट्स की ट्रेनिंग देती है।

पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने खोला काला चिट्ठा, इन 2 खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच डील का लगाया आरोप

शाहरुख खान की साली को 13 की उम्र में मिलने लगे मैरिज प्रपोजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Ruparel (@poojaruparel) 

फिल्म डीडीएलजे में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की साली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि 13 साल की उम्र में ही उन्हें मैरिज प्रपोजल मिलने लगे थे। उनका ईमेल बॉक्स ऐसे प्रपोजल से भरा रहता था। हालांकि डीडीएलजे की रिलीज के बाद लंबे अर्से तक उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया। 2015 में उनकी फिल्म X: Past Is Present रिलीज हुई थी जो कि फ्लॉप रही थी। पूजा ने टीवी शो 24 के अलावा साल 2016 में गुजराती फिल्म पेला आधी अक्षर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। पूजा कहती हैं कि उन्हें फिल्मों में कभी इंट्रस्ट नहीं रहा। इसलिए उन्होंने अपनी पहचान फिल्मों से दूर एक अलग इंडस्ट्री में बनाई है।

ये भी पढ़ें: जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही शादी करने को बेताब हो गई थी ये 5 अभिनेत्रियां, 16 की उम्र में ही रचाई अधेड़ आदमी से शादी