Shaktimans-Villain-Tamraj-Kilvish-Has-Changed-So-Much-After-26-Years-You-Will-Be-Deceived-After-Seeing-The-Pictures

Tamraj Kilvish: 90 के दशक का सबसे पॉपुलर सीरियल टीवी की दुनिया का सक्सेसफुल सीरियल माना जाता है। इस सीरियल ने बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी अपना दीवाना बना लिया था। सीरियल में शक्तिमान का किरदार निभा रहे मुकेश खन्ना को खूब पसंद किया जाता था। वहीं शक्तिमान के खिलाफ खड़े अंधेरे की दुनिया के तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) ने भी लोगों को खूब चौंकाया था। वो उस समय के सबसे खूंखार विलेन माने जाते थे।

तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह के किरदार को भी काफी सराहना मिली थी। तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) का डायलॉग अंधेरा कायम रहे बच्चे-बच्चे की जुबान पर होता था और आज भी लोगों के मुंह से सुना जाता है। शक्तिमान से लेकर अब तक सुरेंद्र पाल सिंह (Surendra Pal Singh) की पर्सनेलिटी में अब काफी बदलाव आया है। चलिए आपको बताते हैं तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल अब कितना बदल गए हैं।

Tamraj Kilvish ने टीवी सीरियल में काम कर बनाई पहचान

https://www.instagram.com/reel/CwUZFTYJrlh/?utm_source=ig_web_copy_link

शक्तिमान में तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) का किरदार निभाने के अलावा भी सुरेंद्र पाल सिंह ने टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में काफी नाम कमाया है। उन्होंने शक्तिमान, महाभारत, चाणक्य, देवों के देव महादेव जैसे सीरियल करने वाले सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। 2007 में सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी फिल्म भौजी के सिस्टर बनाई थी। एक्टर ने भोजपुरी में भी भऊजी के सिस्टर नामक एक फिल्म बनाई लेकिन वह फिल्म सफल नहीं हो सकी। उसके बाद दोबारा टीवी सीरियल की दुनिया में वापस लौट आए।

बॉलीवुड में भी Tamraj Kilvish ने आजमाया हाथ

https://www.instagram.com/reel/C3nLyqIJ2QQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.instagram.com/p/C4YPPZvpJDq/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) उर्फ सुरेंद्र पाल सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड की भी नामचीन फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह में वो देखे गए थे। इसके अलावा गुलामी, जोधा अकबर, मिस्टर रोमियो, राजाजी, प्लेटफॉर्म, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और सहर जैसी फिल्मों में भी सुरेंद्र पाल सिंह अपनी शानदार एक्टिंग दिखा चुके हैं। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं Tamraj Kilvish

https://www.instagram.com/p/C4gHFVVJ1XE/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) उर्फ सुरेंद्र पाल सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अयोध्या राम मंदिर की तस्वीर को शेयर करते हुए अयोध्या की पावन भूमि को नमन! लिखा था। मौजूदा समय की बात करें तो सुरेंद्र पाल सिंह को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह कई सीरियल्स की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा सुरेंद्र पाल सिंह अपनी शूटिंग और पुराने शो की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वर्तमान समय में सुरेंद्र पाल सिंह बिल्कुल फिट और स्मार्ट नजर आते हैं। यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: IPL में CSK से मोटी मैच फीस वसूलते है एमएस धोनी, एक मैच में ही हो जाती है करोड़ों की कमाई

क्या शिखर धवन से छिन गई है पंजाब किंग्स की कप्तानी? जानिए गब्बर के फोटोशूट से गायब होने की वजह