कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी अपना जलवा बिखेरने के बाद सलमान खान के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में भी नजर आएंगी. शमिता शेट्टी  ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. हालांकि शमिता के लिए बिग बॉस शब्द कुछ नया नहीं है, वह पहले भी यहां का हिस्सा बन चुकी हैं.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

शिल्पा की बहन के तौर पर शमिता शेट्टी को मिली पहचान

शमिता शेट्टी को बॉलीवुड में एक अरसा हो गया, लेकिन आज भी लोग उन्हें एक्ट्रेस के रूप में नहीं बल्कि अदाकारा शिल्पा शेट्टी की बहन रूप में जानते हैं. बता दें शमिता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से अपना करियर की शुरुआत की थी. हालांकि वह अपनी भं शिल्पा की तरह फेमस नहीं हो पाई. वहीं ‘बिग बॉस सीजन 15’ में शमिता का सफर कैसा होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

मनीष मल्होत्रा ने दी शमिता को एक्टिंग करने की सलाह

मेंगलुरु में पैदा हुईं शमिता शेट्टी ने अपनी पढ़ाई सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल से की हैं. उन्होंने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. वहीं शमिता फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पास इंर्टनशिप कर रही थीं. तभी उन्होंने उन्हें एक्टिंग करने की सलाह दी थी.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

इस फेमस फैशन डिजायनर ने शमिता को दी थी एक्टिंग करने की सलाह, बना दिया करियर

इस फिल्म से हुई थी हिट

जानकारी के मुताबिक शमिता शेट्टी ने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग का दम दिखाया. इस फिल्म के लिए उन्हें आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला. वहीं इसी साल उनका गाना ‘शरारा शरारा’ आया. इस गाने से शमिता रातों-रातों स्टार बन गईं. ऐसे में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘जहर’ में भी शमिता एक्टिंग के अदांज को ख़ूब पसंद किया गया.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

टीवी शोज में भी आ चुकीं नजर  

बॉलीवुड के साथ शमिता ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है. इतना ही नहीं ‘बिग बॉस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं.जिसकी वजह से वह बॉलीवुड से दूर होती गईं. शमिता शेट्टी 42 साल की हैं और बिग बॉस के अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘ब्लैक विडो’ में नजर आ चुकी हैं.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर

आपको बता दें शमिता ने फिल्मों के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना नाम कमाया. उन्होंने मुंबई में रॉयल्टी नाम का क्लब डिजाइन किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में उनके द्वारा डिजाइन किए गए लॉसिस स्पा के लिए उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित भी किया गया.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर   

फिल्म ‘फरेब’ से एक-दूजे के करीब आए थे शमिता और मनोज बाजपेयी

इतना नेम फेम पाने के बाद भी शमिता ने अभी तक शादी नहीं की है. बिग बॉस ओटीटी में उन्हें राकेश बापट का साथ मिला था, घर से बाहर आने के बाद भी कई बार दोनों को साथ में देखा जाता है. वहीं उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म किया. किसी जमाने में शमिता का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ जोड़ा जाता था. उन्होंने ‘फरेब’ और ‘बेवफा’ फिल्म में शमिता शेट्टी के साथ काम किया था. वहीं शादीशुदा एक्टर के साथ अफेयर के चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया. वहीं  खबर ये भी थी कि शमिता, मनोज को लेकर इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने आजतक किसी और से शादी भी नहीं की.

कभी इस शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी शमिता शेट्टी, इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाया करियर