Shark Tank India 4 Starts With A Bang, Know When And Where You Can Watch It
Shark Tank India 4 starts with a bang, know when and where you can watch it

Shark Tank India 4: 4 साल पहले भारत में एक अलग थीम के रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी। ये शो लोगों को बिजनेस की समझ देता है। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं फेमस शो शार्क टैंक इंडिया के बारे में। ये शो अपने सीजन 4 के साथ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं, वे रेडी हो जाएं, क्योंकि ये जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में शुरु होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि शार्क टैंक इंडिया 4 (Shark Tank India 4) किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब से लॉन्च हो रहा

Shark Tank India 4 का हुआ आगाज

शार्क टैंक इंडिया ने रियलिटी शो के फेहरिस्त में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। लोग सलमान के शो बिग बॉस की तरह ही इसे भी देखना पसंद करते हैं। बता दें कि शार्क टैंक के सीजन 4 (Shark Tank India 4) की शुरुआत 6 जनवरी से हो चुकी है। फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर वीक डे के दौरान सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है।

अगर आप भी इस शो के दीवाने हैं और बिजनेस आइडियाज में रुचि रखते हैं तो ये शो आपके लिए एकदम फिट बैठेगा। तो देर किस बात की है जल्दी से सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लीजिए ताकि इस शो का एक भी एपिसोड मिस न हो जाए।

शार्क टैंक इंडिया में ये जज आएंगे नजर

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया शो अपने जज को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुका है। इस शो में भारत के तमाम बिजनेस टाइकून शार्क के तौर पर नजर आ चुके हैं। अशनीर ग्रोवर उनमें से एक रहे हैं। हालांकि, वो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 (Shark Tank India 4) का हिस्सा नहीं है। लेकिन उनके अलावा कारोबार की दुनिया के महारथी इस रियलिटी शो के जज की कुर्सी पर नजर आने वाले हैं।

शार्क टैंक सीजन 4 से मिलेंगे बिजनेस आइडियाज

बता दें कि शार्क टैंक के सीजन 4 (Shark Tank India 4) से उम्मीद लगाई जा रही है कि पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी शार्क टैंक इंडिया से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है। जो लोग बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो अमीर बनने के लिए आपको अच्छे बिजनेस आइडियाज यहां मिल सकते हैं। दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं और सीजन 4 के पहले ही एपिसोड में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र और धनक्षी वर्मा के तलाक की बड़ी वजह आई सामने, सच्चाई जानकर फैंस को नहीं होगा यकीन