Sharmila Tagore Breaks Silence On Saif Ali Khan And Amrita'S Divorce After Years,

Saif Ali Khan: करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस टॉक शो में अब तक बॉलीवुड (Bollywood) के कईं सितारें अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर चुके हैं। वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी मां शर्मिला टैगौर (Sharmila Tagore)  के साथ पहुंचे थे। वहीं इस दौरान शर्मिला टैगोर ने पहली बार सैफ और अमृता सिंह के तलाक पर चुप्पी तोड़ी और एक चौंकाने वाला खुलासा किया।

जब Saif Ali Khan ने मां को बताई थी शादी की बात

Saif Ali Khan-Amrita Singh
Saif Ali Khan-Amrita Singh

चैट शो में करण जौहर की मेहमान बनकर पहुंची शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने सैफ से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। इसमें उनकी अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी और तलाक भी शामिल था। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि शर्मिला टैगोर उनसे मिलने मुंबई आई थीं। उन्होंने सैफ से कहा कि अमृता से शादी न करें और तभी पता चला कि वह एक दिन पहले ही शादी कर चुके हैं। सैफ बताते हैं, उनकी आंख से एक बड़ा सा आंसू गिरा और रोने लगीं और बोली तुमने मुझे हर्ट किया।

शर्मिला टैगोर ने सैफ-अमृता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी

https://www.instagram.com/reel/C1Q6yfMIl1J/?utm_source=ig_web_copy_link

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का समय नहीं था। उन्होंने कहा कि न केवल सैफ बल्कि पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को खोने का गम सहना पड़ा था। वहीं सैफ ने खुलासा किया कि अमृता से अलग होने के पहले शर्मिला को पता चला था। एक्टर ने कहा, “सैपरेशन के साथ मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले जिस इंसान से बात की थी,वह मेरी मां थीं। उन्होंने गहरी सांस ली, फोन पर बातचीत रूकी और कहा, ‘अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं’ और इससे बहुत मदद मिली।”

 ब्रेकअप नहीं होता आसान – शर्मिला टैगोर

सालों बाद सैफ-अमृता के तलाक पर शर्मिला टैगौर ने तोड़ी चुप्पी, बोली - 'वो मेरे बेटे के लायक ही...' 

शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक पर आगे कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ रहते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे हैं तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है। मुझे पता है कि उस लेवल पर सामंजस्य बिठाना मुश्किल है, हर कोई काफी हर्ट होता है…इसलिए वो फेज अच्छा नहीं था लेकिन मैंने कोशिश की। लेकिन ब्रिज के नीचे वॉटर है, उसे कूल होने के लिए समय चाहिए था और उन्होंने मिलकर इस पर काम किया।”

समीर रिज़वी का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

बच्चों से अलग होने का गम सहना पड़ा

सालों बाद सैफ-अमृता के तलाक पर शर्मिला टैगौर ने तोड़ी चुप्पी, बोली - 'वो मेरे बेटे के लायक ही...' 

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने कहा, “ये सिर्फ दूर रहना नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं। ये हमारे लिए ख़ुशी का समय नहीं था क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे। स्पेशली टाइगर वास्तव में इब्राहिम से प्यार करता था और वह कहता था, वह एक अच्छा लड़का है। उसे उसके साथ वह समय नहीं मिला। इसलिए अमृता को खोने और दो बच्चों से अलग होने पर हमें दोगुना लॉस महसूस हुआ। इसलिए यह सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि हमें भी इन सबके साथ एडजस्ट करना पड़ा।”

ये भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल का शतक देखकर चिढ़े विराट कोहली, स्टैंड्स पर बैठकर की घटिया हरकत