'वो बेड पर ज्यादा वाइल्ड...' मीरा राजपूत ने खोला अपना बेडरूम सीक्रेट, बताई शाहिद कपूर की फेवरेट पोजीशन 

Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। जिस तरह फैंस हर स्टार्स की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं उसी तरह से शाहिद-मीरा के फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आती है। एक इंटरव्यू में तो मीरा ने अपने शाहिद के बेडरूम सीक्रेट तक खोलकर रख दिए थे, जिसे सुनकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी शर्म से लाल हो गए थे। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा था मीरा ने।

मीरा ने बताई Shahid Kapoor की फेवरेट पोजीशन

Shahid Kapoor-Mira Rajput
Shahid Kapoor-Mira Rajput

दरअसल, साल 2015 में नेहा धूपिया की होस्टिंग वाले शो वॉग बीएफएफ में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) पहुंचे थे। इस शो के स्पेशल सेगमेंट सीक्रेट स्पाइस में नेहा धूपिया ने मीरा राजपूत से सवाल किया था कि बेड पर आपकी सबसे फेवरेट पोजीशन कौन सी है? इस सवाल को सुनकर शाहिद कपूर थोड़ा हिचकते और शरमाते हुए नजर आए। हालांकि मीरा बिल्कुल भी नहीं शरमाईं। मीरा के पास इस सवाल को जवाब नहीं देने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने को तुरंत लिया और जवाब भी दिया।

मीरा ने Shahid Kapoor को बताया कंट्रोल फ्रीक

Shahid Kapoor-Mira Rajput
Shahid Kapoor-Mira Rajput

नेहा धूपिया के इस सवाल का मीरा राजपूत ने फटाक से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह कंट्रोल फ्रीक है और वह हमेशा बताते रहते हैं कि क्या करना चाहिए। इसके आगे मीरा ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले ही अपनी फैमिली के साथ बैठे हो तब भी उन्हें मीरा को किस करने में कोई शर्म नहीं आती। शाहिद ने बताया कि मीरा अक्सर उनके कपड़े पहन कर सो जाती हैं। इससे पहले शाहिद ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया था कि मीरा अक्सर उनका कंबल उठाकर ले जाती हैं और वे ठंड में बिना कपड़ों के रह जाते हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने रचे 2 बड़े इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में नहीं कर पाई है ऐसा कोई भी टीम

कार में इंटीमेट हो चुके हैं Shahid Kapoor-Mira

Shahid Kapoor-Mira Rajput
Shahid Kapoor-Mira Rajput

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत से सवाल किया गया था कि क्या वह कभी कार में इंटिमेट हुए हैं? इसके जवाब में मीरा ने कहा – हां हमने किया है, इसके बाद शाहिद का रिएक्शन देखने लायक था, उन्होंने हैरानी जताते हुए पूछ लिया – यह कब हुआ? इसी शो में शाहिद ने बताया कि मीरा से वह लगातार डरे हुए रहते हैं अगर वह टॉयलेट सीट को उठाकर वापस डाउन करना भूल जाते हैं, तो मीरा उनको खूब सारा लैक्चर देती हैं। कहती हैं, कैसे आदमी हो तुम? क्या लोगों ने तुम्हें मैनर्स नहीं सिखाए?

ये भी पढ़ें: फिल्म ना मिलने से परेशान हुए गोविंदा, खुद को मारी गोलीं, अस्पताल से रोते हुए बोले – मैं जिंदा हूं लेकिन…..’ 

"