Director: बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, इसके पीछे की सच्चाई उतनी ही चौंकाने वाली है. इंडस्ट्री में आने वाली हर नई एक्ट्रेस को कैमरे के सामने ही नहीं बल्कि कई बार अपमान और समझौते की मांग का सामना करना पड़ता है.
ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना 22 वर्षीय अभिनेत्री ने साझा की है, जिन्होंने कास्टिंग काउच के 150 से अधिक अनुभवों के बारे में बात की है. चलिए आगे जानते हैं क्या इस अभिनेत्री ने पूरी की डायरेक्टर की डिमांड।
ये एक्ट्रेस हुई 150 बार रिजेक्ट

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस काशिका कपूर हैं जिन्होंने साल 2024 में फिल्म आयुषमति गीता मैट्रिक पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और काशिका को एक फ्रेश टैलेंट के तौर पर देखा गया था.
लेकिन फिल्म के बाद उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिला है. काशिका ने बताया कि वह पिछले एक साल से लगातार ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन हर जगह लोगों ने उनके टैलेंट से ज्यादा उनके शरीर पर ध्यान दिया.
डायरेक्टर ने की जिस्म की डिमांड
एक इंटरव्यू में बात करते हुए काशिका ने बेहद भावुक अंदाज में कहा, “मुझे कई बार रात के 3 बजे डायरेक्टर्स के फोन आए. उन्होंने कहा कि हम तुम्हें रोल तो देंगे, लेकिन तुम्हें हमारे साथ सोना होगा.” काशिका ने आगे कहा, “मैंने हमेशा ना कहा क्योंकि मैं अपना करियर साफ-सुथरे तरीके से बनाना चाहती हूं.
जब मैं आईने में देखती हूं तो मुझे खुद से नफरत नहीं होनी चाहिए।” काशिका का कहना है कि ऐसे में उनके पास जो टैलेंट है उसकी क्या कीमत है? उन्होंने कहा, “अगर किसी के साथ सोने से ही काम मिल जाए तो टैलेंट का क्या फायदा? मेरा सपना एक अच्छी एक्ट्रेस बनने का था, लेकिन हर जगह सिर्फ मेरे शरीर की मांग हो रही है।”
मां ने दिया साथ

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे अनुभवों से गुजरते हुए उनका दिल टूट जाता है, लेकिन उनकी मां हमेशा उनका साथ देती हैं और हार न मानने के लिए कहती हैं. काशिका ने यह भी कहा कि उन्हें अब तक करीब 150 बार कास्टिंग काउच जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन हर बार उन्होंने अपने आत्मसम्मान को चुना और ऐसे प्रस्तावों को ठुकरा दिया.
“मेरी माँ ने मुझे सिखाया है कि अपने सिद्धांतों से कभी समझौता मत करो. वह हमेशा कहती हैं कि अगर तुम सही हो तो तुम्हें काम जरूर मिलेगा, भले ही देर हो जाए.” काशिका का मानना है कि बॉलीवुड को अब बदलाव की जरूरत है।
जानें कास्टिंग काउच क्या है?
कास्टिंग काउच एक अनैतिक प्रथा है जिसमें किसी व्यक्ति को नौकरी या करियर में तरक्की के बदले में यौन संबंध बनाने के लिए कहा जाता है. यह शब्द मूल रूप से फिल्म उद्योग में आया था, और यह ऐसी स्थिति को संदर्भित करता है जहां किसी व्यक्ति को स्क्रीन टेस्ट या ऑडिशन के बहाने यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है.
Also Read… लड़का 23, दादी 91… अनोखी शादी के बाद सामने आई ऐसी डिमांड, जिसे सुनकर उड़ जाएंगे होश