मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व फेमस बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन वह किसी न किसी मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी करने और मानसिक प्रताड़ना के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. शर्लिन ने कहा- मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक शर्लिन ने राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए तीन वीडियोज शूट किए थे, लेकिन वादे के हिसाब से राज ने शर्लिन को पैसे नहीं दिए. जिसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मीडिया से बात कर रही हैं. वहीँ शालीन ने कैप्शन में लिखा- आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन गई थी, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए.
इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा अपने बयान में कहती हैं- लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाकर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते हैं, उन्हें चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या ये होता है एथिकल बिजनेस?
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, कहा- जिस्म की नुमाइश करवाकर आप क्यों नहीं करते पेमेंट
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आपको बिजनेसमैन बनना है तो जाइए सीखिए टाटा कैसे बिजनेस करते हैं. एथिक्स के साथ करते हैं. जो वाद करते हैं, उन्हें निभाते हैं. आप क्या करते हैं? आप आर्टिस्ट के घर पर जाकर उनके साथ यौन शोषण करते हैं. अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं. यही नहीं जब कोई आपके मन मुताबिक काम नहीं करता तो आप उसे इंडस्ट्री से बाहर निकालने की धमकी देते हैं. मैं अब आपसे नहीं नहीं डरने वाली हूं.
शर्लिन ने आगे कहा कि यहां बात पेमेंट की नहीं है, लेकिन ये जो डर का माहौल बना रखा है वह उसे और नहीं ले सकतीं हैं. वह डर डर के नहीं जी सकती हैं. बीते कुछ महीनों में शर्लिन ने राज कुद्रा पर कई हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं. शर्लिन ने कहा था कि उन्हें एडल्ट इंटस्ट्री में लाने वाले कोई और नहीं राज कुंद्रा हैं.
शर्लिन ने कहा मेरे मना करने बाद भी राज ने मेरे घर पर मेरे साथ की जबरदस्ती
अपने वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने राज पर ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके घर पर उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. यह पढ़ली बार नहीं हैं जब शर्लिन ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया है. इसी साल अप्रैल 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शर्लिन ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. शर्लिन ने बताया, राज कुंद्रा 27 मार्च 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद बिना बताए उनके घर आए थे. राज उनके घर आते ही उनसे जबरदस्ती करने लगे थे. जबकि वह उन्हें मना करती रही.
शर्लिन का राज कुंद्रा के साथ कॉन्ट्रेक्ट था. शर्लिन राज कुंद्रा के कई सारे प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं. जिसके लिए उन्हें भारी रकम भी दी गई थी. जांच के दौरान यह सामने आया कि शर्लिन को एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 30 लाख रुपये मिलते थे और उन्होंने कुंद्रा के लिए 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं.