Sherlyn Chopra: जब भी कोई बड़ा क्रिकेट मैच या आईपीएल की शुरुआत होती है तब ही कोई ना कोई एक्ट्रेस कुछ ऐसा बयान दे देती है, जो चर्चा में आ जाता है। हाल ही में आईपीएल 2025 में 18वें सीजन की शुरुआत हुई है। एक तरफ जहां तरफ आईपीएल की धूम मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का एक पुराना बयान फिर से वायरल हो गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आईपीएल मैच के दौरान बड़े क्रिकेटर्स की बीवियां ड्रग्स का सेवन करती हैं।
क्रिकेटर्स की बीवियां लेती हैं ड्रग्स – Sherlyn Chopra

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा था कि ड्रग्स ने न सिर्फ बॉलीवुड में ही अपना जाल बिछा रखा है, बल्कि इसकी पकड़ आईपीएल तक पहुंच चुकी है। शर्लिन ने दावा किया कि आईपीएल मैच के दौरान बड़े क्रिकेटर्स की बीवियां ड्रग्स का सेवन करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आईपीएल में भी ड्रग्स का इस्तेमाल जमकर हुआ है। उनका कहना है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।
वॉशरूम में हो रहा था कोकीन का सेवन – Sherlyn Chopra

हालांकि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने किसी क्रिकेटर की पत्नी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि एनसीबी अगर पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वह नाम का खुलासा जरूर करेंगी। शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग्स पार्टी को लेकर कहा, मैं केकेआर का मैच देखने के लिए कोलकाता गई थी।
मैच के बाद पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में गई। उस पार्टी में मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां वहां थीं। मैं डांस करते करते बहुत थक गई थी, तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में गई। वहां जो चल रहा था वो देखकर मैं हैरान रह गई। हर कोई कोकीन का इस्तेमाल कर रहा था।
ड्रग्स के बाद नहीं थमता पार्टीज का सिलसिला – Sherlyn Chopra

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने आगे कहा कि ये देखकर मुझे लगा कि ये लोग क्या कर रहे हैं और क्यूं कर रहे है, फिर वो स्माइल कर रहे हैं। फिर मैंने भी उन्हें स्माइल दी और वहां से निकल गई मैं। मुझे लगा में गलत जगह आ गई। उसके बाद देखा मैंने सभी गपशप कर रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं।
ड्रग्स के बाद पार्टीज का सिलसिला थमता नहीं है। एक के बाद एक पार्टी होती रहती है। स्टार वाइफ्स पर निशाने साधते हए शर्लिन ने कहा, “स्टार वाइफ जिके बारे में हम पढ़ते हैं उनके बैग की कीमत, उनके शूज की कीमत..अब हम लोगों को पता करना चाहिए कि ये लोग कौन सा माल लेते हैं।”