Sherlyn-Chopra-This-Actress-Wants-To-Have-3-4-Children-But-Can-Never-Become-A-Mother

Sherlyn Chopra: एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रही शर्लिन चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों से घिरी रहती हैं। उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। इस बीच शर्लिन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बताया है कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं। उन्होंने 2021 में अपनी किडनी की विफलता के कारण एक स्वास्थ्य विकार होने के बारे में खुलासा किया। डॉक्टर ने उन्हें कभी भी मां न बनने की सलाह दी है।

Sherlyn Chopra नहीं बन सकती कभी मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

सोशल मीडिया सेंसेशन शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ के बारे में बात की और बताया कि वह कभी भी मां नहीं बन सकती हैं। उन्हें एक बीमारी है जिसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) है। इस वजह से 2021 में उनकी एक किडनी भी फेल हो गई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि यह नियमित किडनी विफलता नहीं है। यह एसएलई किडनी विफलता है। एसएलई एक ऑटोइम्यून विकार है।

आपने ऑटोइम्यून विकारों के बारे में सुना होगा। यह उस तरह का स्वास्थ्य मुद्दा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा कि उनके डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें कभी भी गर्भवती होने के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यह उनके और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है।

3-4 बच्चे पैदा करना चाहती हैं Sherlyn Chopra

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_) 

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने आगे बताया कि, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि इस स्वास्थ्य विकार को नियंत्रण करने के लिए मुझे जीवन भर दवा लेनी होगी। मैं इसे दिन में तीन बार लेती हूं – सुबह, दोपहर और शाम। एक्ट्रेस ने मां बनने की भी इच्छा जताई और बताया कि वह अपनी इच्छा पूरी करने के लिए भारत में उपलब्ध विकल्प तलाशना चाहेंगी। उन्होंने 3-4 बच्चे पैदा करने की इच्छा जताई। शर्लिन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं एक मां बनने के लिए पैदा हुई हूं क्योंकि जब भी मैं बच्चों के बारे में सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है।

बच्चों के आने से पहले ही मैं बहुत खुश हूं। जरा सोचिए कि उनके आने के बाद मैं कितनी खुश होंगी। हालांकि, मैं काम करना जारी रखूंगी। उन्हें अपने साथ लेकर चलूंगी।। शुरू में एक नैनी रखूंगी, जो उनकी देखभाल करेगी।’

एडिलेड में भारत को शर्मनाक हार थमाकर पैट कमिंस ने रोहित को दिया करारा जवाब, बोले- हम क्या हैं ये हमने बता दिया

विवादों से घिरी रहती हैं Sherlyn Chopra

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_) 

वहीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें टाइम पास, जवानी दिवानी: ए यूथफुल जॉयराइड, गेम और दिल बोले हड़िप्पा शामिल है। बता दें कि शर्लिन फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। वह अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। जिसने उनकी पर्सनल लाइफ में तहलका मचा दिया था। साल 2012 में प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए शर्लिन ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं। इसके लिए उनका काफी मजाक भी उड़ाया गया था।

ये भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ के प्यार में बावली हैं रेखा, जगजाहिर किया अपना प्यार, बोलीं – ‘उनके सामने आते ही अंग-अंग…’