Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा कंट्रोवर्सी के लिए ज्यादा जानी जा रही हैं। कभी ED उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए नजर आती है, तो कभी उनके पति को जेल की हवा खानी पड़ती है। हाल ही में उनके रेस्टोरेंट की पार्किंग से एक बिजनेसमैन की 80 लाख रुपये की BMW कार भी चोरी हो गई थी। वहीं अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर एक और कंट्रोवर्सी हो गई है। ये पूरा मामला मंदिर से जुड़ा हुआ है।
Shilpa Shetty ने तोड़ा मंदिर का नियम
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को अक्सर मंदिरों के दर्शन करते देखा जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची थीं। यहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाती हुई भी नजर आई थीं। अब इस मंदिर को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस मंदिर का एक ऐसा नियम तोड़ दिया है जिसके बाद एक नोटिस तक जारी कर दिया गया है।
Shilpa Shetty की इस हरकत से मंदिर में मचा बवाल
View this post on Instagram
ओडिशा के लिंगराज मंदिर का एक रूल है कि यहां तस्वीरें लेना मना है। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को शायद इस नियम के बारे में नहीं पता था और उन्होंने वहां कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाई। ऐसे में अब एक्ट्रेस की इस हरकत के बाद मंदिर के एक सेवादार और एक अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि शिल्पा सोमवार को एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भुवनेश्वर गई थीं और इसी दौरान उन्होंने शाम को मंदिर में दर्शन भी किए। दर्शन करने के अलावा उन्होंने फोटो और वीडियो भी लिए जिन्हें लेकर अब बवाल मच रहा है।
Shilpa Shetty पर होगी कार्रवाई?
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर में कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है। अब नोटिस जारी होने के बाद सात दिनों के अंदर सेवादार और अधिकारी को सफाई देनी होगी क्योंकि इन दोनों को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ तस्वीरों में देखा गया है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी जब इस मंदिर में आते हैं तो उन्हें भी कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं मिलती। सभी बड़ी हस्तियों को परिसर में फोन न ले जाने को कहा जाता है। ऐसे में अब इस मामले पर एक्शन लिया गया है और सख्त कार्रवाई की बात की गई है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 से बाहर होते ही नायरा बनर्जी ने करणवीर की घिनौनी हरकत की खोली पोल, बोलीं – ‘वो जिम में अजीब…’