Sholay: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखना दर्शक आज भी पसंद करते हैं। इस लिस्ट में साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले (Sholay) का नाम भी आता है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और हीमैन धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर रटे हुए हैं। फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म एक किस्सा शेयर किया है।
Sholay फिल्म के इस सीन में लगे थे 23 दिन
हाल ही में शोले (Sholay) फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया और फिल्म मेकिंग में एआई की भूमिका पर भी बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने शोले फिल्म की शूटिंग को याद कर बताया, “कि सीखने का कोई अंत नहीं है।
हम हमेशा अपना पूरा प्रयास करते हैं, कास्ट से लेकर क्रू तक सभी लोग हर स्टेप का हिस्सा होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “शोले का एक सीन शूट करने में उन्हें 23 दिन लगे थे। हमें नहीं लगता कि ऐसी दूसरी कोई फिल्म है जिसका भारत पर शोले सा सांस्कृतिक और सिनेमाई प्रभाव रहा हो।”
Sholay फिल्म के डायरेक्टर ने कही ये बात
शोले (Sholay) फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने फिल्म मेकिंग में एआई के बढ़ते प्रभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, एआई कभी भी इंसान के दिमाग की जगह नहीं ले सकता है। वो केवल क्रिएटिविटी बढ़ा सकता है, और जरूरी है कि सही निर्णय लेने के लिए दिमाग का इस्तेमाल किया जाए। रमेश सिप्पी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले चार साल में कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। उन्होंने जो आखिरी फिल्म डायरेक्ट की थी उसका नाम शिमला मिर्ची था जोकि साल 2020 में आई थी। जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
7 जनवरी को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर शायद कभी नहीं मिलेगा मौका
सुपरहिट रही थी फिल्म Sholay
बता दें कि शोले (Sholay) फिल्म का कुल बजट तीन करोड़ रुपए था। उस समय सिर्फ 20 लाख रुपए में कास्टिंग हुई थी। रमेश सिप्पी ने बताया था कि उनके पास उस वक्त फिल्म बनाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे और उन्हें इस काम के लिए अपने पिता से मदद लेनी पड़ी थी। पूरी फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के बैंगलुरु और मैसूर के बीच स्थित पहाड़ियों से घिरे रामनगर में हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजत खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आज भी फिल्म को बहुत पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री में मचा बवाल, इन हसीनाओं के वायरल हुए प्राइवेट VIDEO, धनुष से पंगा लेने वाली नयनतारा भी हुई शर्मसार