छोटे कद काठी वाले जेठालाल हैं मुकेश अंबानी जितना अमीर! नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग

Jethalal: सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कौन देखना पसंद नहीं करता है। ये शो सालों के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए है। इस सीरियल के हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। चाहें बात करें सोडी, आत्माराम भिड़े, चंपक चाचा या फिर बबीता जी। इस शो के हर किरदार को फैंस पसंद करते हैं। वहीं सबसे फेमस किरदार जेठालाल को हम कैसे भूल सकते हैं।

जिन्होंने इस शो के जरिए लाखों फैंस का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल (Jethalal) के नाम से फेमस दिलीप जोशी एक दिन का कितना कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है चलिए आपको बताते हैं।

कैसा रहा Jethalal का करियर

Jethalal
Jethalal

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से साल 1989 में की थी। फिल्म सुपरहिट रही लेकिन दिलीप जोशी को इसके बाद कोई काम नहीं मिला और वह फिल्मों में स्पोर्टिंग और छोटे-मोटे किरदार निभाकर आगे बढ़ते रहे।

लेकिन उनकी किस्मत चमकी तारक मेहता शो से। इस शो ने उन्हें फर्श से अर्श पर लाकर बैठा दिया। कभी बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर 50 रुपये की कमाई पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

ऐसे मिली Jethalal को पहचान

Jethalal
Jethalal

आपको जानकर हैरानी होगी कि सक्सेस ना मिलने और काम ना मिलने के कारण दिलीप जोशी यानि जेठालाल (Jethalal) एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे। वह एक साल तक खाली बैठे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने कुछ साल ट्रेवल एजैंसी भी चलाई और फिर एक्टिंग में वापस आ गए। साल 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर हुआ और उनकी किस्मत बदल गई।

बता दें कि इस शो में जेठालाल चंपकलाल का रोल करना चाहते थे। उन्हें लगा था कि वो ये किरदार अच्छे से निभा पाएंगे लेकिन मेकर्स ने उन्हें जेठालाल के रोल के लिए मनाया और आज यही किरदार उनकी पहचान बन गया। आज दिलीप जोशी इस शो के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये फीस मिलती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल भी नहीं खेल पाएंगी पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें, टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना

करोड़ों के मालिक हैं Jethalal

Jethalal
Jethalal

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिलीप जोशी यानि जेठालाल (Jethalal) की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ मुकेश अंबानी जितनी तो नहीं है, पर वह करीब 47 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है। साल 2023 की कोईमोई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में दिलीप जोशी की नेटवर्थ 135 पर्सेंट बढ़ी है। जोकि पाचं साल में 20 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गई है।

पोरबंदर के गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी एक लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। उनके परिवार में पत्नी जयमाला जोशी, बेटा रित्विक और बेटी नियति है। मुंबई में उनका खुद का आलीशान घर है। वहीं, उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी Q7 और इनोवा है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 2 एक्ट्रेसेस की मौत बनी हैं अनसुलझी पहेली, एक बाथटब में मिली, दूसरी 29वीं मंजिल से गिरी