श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है. असल में अभिनव ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उन्हें अपने बेटे से ना सिर्फ मिलने दिया जाए बल्कि उसकी कस्टडी भी उन्हें ही मिले. अभिनव की इसी अपील पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनव को बेटे रेयांश (Reyaansh) से डेली 30 मिनट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने और हर वीकेंड 2 घंटे के लिए मिलने की इजाज़त दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद अभिनव कोहली ने इस खबर को सच बताया है और कोर्ट के निर्णय पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.
श्वेता तिवारी को कोर्ट से मिला झटका
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही साल 2019 में इनके बीच अनबन की ख़बरें आने लगीं थीं. श्वेता और अभिनव के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस करण अभिनव को दो दिन हवालात में भी रहना पड़ा था. अभिनव और श्वेता फिलहाल अपने बच्चे रेयांश की कस्टडी को लेकर कोर्ट में लड़ रहे हैं. इस बीच अभिनव ने इसे अपनी जीत से ज्यादा बेटे रेयांश की जीत बताया है.
अस्पताल में एडमिट थीं श्वेता तिवारी
बहरहाल, आपको बता दें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता को लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. वहीं, श्वेता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके पति अभिनव ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना की है. बताते चलें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ चुकी हैं.