मुंबई: टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कहा था. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से परिवार फैंस इंडस्ट्री सभी को बड़ा झटका लगा है. महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया.
सिड के यूं जाने से माहौल ग़मगीन हैं. वहीं उनके फैंस और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.
शहनाज गिल ने खोया आपा, भाई ने ऐसे संभाला
कई फैंस ने सिद्धार्थ के नाम का टैटू गुदवा लिया तो वहीं कइयों ने सिद्धार्थ की तस्वीर अपनी पीठ पर उकेर ली। सिद्धार्थ के फैंस की ये भावुक करने वाली तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं. ये फोटोज हर किसी को भावुक कर रही हैं. फोटो देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है. वहीं सिद्धार्थ के कई फैंस तो अपने फेवरेट स्टार की मौत पर एकदम टूट चुके हैं. कैमरे के सामने सिद्धार्थ के फैंस रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सिद्धार्थ के जाने के बाद फैंस का बुरा हाल, कोई टैटू तो तस्वीरें पीठ पर उकेर रहा है
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले उनकी सबसे प्यारी दोस्त शहनाज गिल ने उनके लिए ऐसे शब्द बोले जिससे सुनकर आपके आंसू रुकने का नाम नहीं लेंगे. शहनाज ने अंतिम संस्कार से पहले कहा-‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके घरवालों, फैंस, सेलेब्स दोस्तों समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री का बुरा हाल है. उनके निधन ने हर किसी को सन्न करके रख दिया है. आखिरी बार सिड को देखने के लिए दौड़ती हुई गईं और उनके पार्थिव शरीर से लिपट गईं. उन्हें भरोसा तक नहीं हुआ कि सिद्धार्थ अब उनके साथ नहीं हैं. शहनाज की ऐसी हालत देख कर सभी को रोना आ गया. अंतिम संस्कार के बाद सिद्धार्थ की राख को देखकर शहनाज अपने होश में नहीं थी. इस मुश्किल वक्त में शहनाज के भाई उनका पूरा साथ दे रहे हैं. वह शहनाज को पूरी तरह से संभाल रहे हैं.