kiara advani: मशहूर बॉलीवुड कपल (Bollywood Couple) सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी (kiara advani) के घर कल नन्हीं परी ने जन्म लिया है। दोनों के मम्मी-पापा बनने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फाइनली कल कपल और उनके फैन्स का इन्तजार खत्म हुआ है।
इन दोनों पर लोग काफी प्यार लुटाते है। तो आइए जानते है इस प्यारे कपल (Bollywood Couple) की अभी तक की यात्रा को, जिसमें हम उनके प्यार से लेकर शादी तक का सफर जानेंगे।
पार्टी में हुई थी कियारा-सिड की पहली मुलाक़ात
कियारा आडवाणी (kiara advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बॉलीवुड के बेहद लाडले कपल (Bollywood Couple) माने जाते है। कियारा आडवाणी ने बताया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ की रैप-अप पार्टी के दौरान हुई थी।
कियारा के मुताबिक, सिद्धार्थ उस पार्टी में अचानक पहुंच गए थे और वह मुलाकात बेहद साधारण थी। कियारा ने कहा था कि वह उस रात और उस मुलाकात को कभी नहीं भूल सकती है।
शेरशाह की शूटिंग के दौरान बढ़ी नजदीकियां
इसके बाद जब कियारा (kiara advani) और सिद्धार्थ ने ‘शेरशाह’ की शूटिंग शुरू की तो उनका नाम एक साथ जुड़ने लगा। फिर कियारा को मुंबई में सिद्धार्थ और उनके माता-पिता के साथ लंच डेट पर भी देखा गया।
दोनों अक्सर साथ घूमते-फिरते देखे जाते थे। जिससे इस खबर को और हवा मिली कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कॉफ़ी विद करण में कियारा ने दिया था संकेत
शेरशाह फिल्म के सेट पर शुरू हुआ कियारा आडवाणी (kiara advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांस बढ़ता ही जा रहा था। ये बॉलीवुड कपल मीडिया की नज़रों से बचते हुए एक-दूसरे से मिलते थे। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को परिवार और दोस्तों से भी छुपाया।
बाद में कॉफ़ी विद कारण के सातवें सीजन में दोनों ने इस प्यार के बारे में खुलकर बात की थी। कियारा ने ही इस शो में सिद्धार्थ के साथ प्यार के बारे में संकेत दिया था।
इटली में सिद्धार्थ ने किया कियारा को प्रपोज
2 साल पहले सात जन्मों के रिश्ते में बंधे
इस बॉलीवुड कपल (Bollywood Couple) के रिश्ते की चर्चा लोगों में भी होने लगी। 7 फरवरी 2023 को दोनों ने शादी कर ली और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। शादी के दो साल बाद, दोनों की ज़िंदगी में एक नन्हा मेहमान आया।
कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए कियारा ने बताया था कि कि, “हमें जल्द ही अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है।” अब जब ये बॉलीवुड कपल (Bollywood Couple) के घर एक बेटी ने जन्म लिया है तो फैन्स दोनों को बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शादी के 2 साल ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में आई खुशियां, जल्द बनने वाले हैं मम्मी-पापा