Sidhu-Moosewala-Will-Die-This-Bigg-Boss-18-Contestant-Knew-The-Truth-8-Days-In-Advance-Said-There-Was-A-Plan-For-2-Months

Bigg Boss 18: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) पंजाब के फेमस सिंगर रहे है। उनकी मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं। हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शो के ही अन्य कंटेस्टेंट को सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा एक हैरान करने वाला सच बताया।

Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट का बड़ा खुलासा 

बिग बॉस 18 में सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा हुआ सनसनीखेज खुलासा, 8 दिन पहले ही हो गई थी बड़ी भविष्यवाणी 
Bigg Boss 18

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की धमाकेदार शुरआत हो चुकी है। घर के अंदर पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिली। शो में बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच पुराने विवाद की चिंगारी उठती देखी जा सकती है। तजिंदर के गेम पर फैंस की खासा नजर है। एक हालिया एपिसोड में उन्होंने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया।

मूसेवाला को लेकर कही गई थी ये बात

बिग बॉस 18 में सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा हुआ सनसनीखेज खुलासा, 8 दिन पहले ही हो गई थी बड़ी भविष्यवाणी 
Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के हालियां एपिसोड में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि उनका एक दोस्त ज्योतिष है, जिसका नाम रूद्र है। उनके दोस्त की तस्वीर सिद्धू मूसेवाला के साथ देखकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सिंगर के बारे में बात की थी। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस बारे में कहा, “मैं हैरान था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू को ऐसी चीजों में विश्वास है। मेरे दोस्त ने बताया था कि सिद्धू उनसे अपनी कुंडली के बारे में बात करने आए थे।”

बग्गा के दोस्त ने कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

बिग बॉस 18 में सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा हुआ सनसनीखेज खुलासा, 8 दिन पहले ही हो गई थी बड़ी भविष्यवाणी 
Bigg Boss 18

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आगे बताया, “मेरे दोस्त ने बताया कि उसने सिद्धू के साथ 4 घंटे बिताए थे और रूद्र ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी थी। सिद्धू को चेतावनी भी दी थी कि उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है।” तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला ने देश छोड़ने की योजना बना ली थी। लेकिन बता दें कि साल 2022 में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस सिलसिले में आगे कहा कि सिद्धू के निधन से वह हैरान रह गए थे और उन्होंने भी ज्योतिषी पर विश्वास करना शुरू कर दिया।

रावण ने महिलाओं के बारे में पहले ही कर दी थी ये 5 भविष्यवाणी, कलयुग में हो रही है सच साबित

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...