Simi Grewal: बॉलीवुड (Bollywood) में आजकल बोल्ड और इंटीमेट सीन देना आम बात हो गई है। लेकिन 70 के दशक में बड़े पर्दे पर न्यूड सीन (Nude Scene) फिल्माना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। बात करें राजकपूर (Rajkapoor) की तो उनकी फिल्मों में तो ज्यादातर न्यूड सीन हुआ करते थे। लेकिन 70 के दशक में एक ऐसी ही एक्ट्रेस (Actress) आई थी जिसने महज 15 साल की उम्र में ही न्यूड सीन देकर हंगामा मचा दिया था। तो चलिए आज उस एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आपको बताते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
इंग्लैंड से हुई थी Simi Grewal की पढ़ाई
17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) का जन्म हुआ था। सिमी का जन्म तो इंडिया में हुआ था, लेकिन उनकी ज्यादातर जिंदगी विदेश में ही बीती। सिमी ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से की है। पांच साल की उम्र में सिमी ने जब ‘आवारा’ फिल्म देखी तो उसके बाद उनमें सिनेमा को लेकर एक जुनून सवार हो गया। हालांकि, घर वाले चाहते थे कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, इसलिए उन्हें इंग्लैंड भेज दिया। सिमी ने अपनी पढ़ाई पूरी की और एक्टिंग के पैशन को पूरा करने में लग गई।
राज कपूर की फिल्म में दिए थे बोल्ड सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने बॉलीवुड (Bollywood) में लगभग 50 फिल्मों में काम किया था। सिमी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘राज की बात’ थी जो साल 1962 में रिलीज हुई थी। सिमी का नाम उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेस (Bold Actress) में शामिल होता था। सिमी ने 1970 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में बोल्ड सीन दिया था। इस फिल्म में सिमी ने एक छोटा सा रोल किया था जिसमें उन्हें झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलते हुए दिखाया गया था। सीन भले ही छोटा था लेकिन उस जमाने में यह खूब वायरल हुआ था।
फिल्म सिद्धार्थ में न्यूड सीन देकर मचाई थी सनसनी
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने ‘मेरा नाम जोकर’ के बाद आई फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में एक न्यूड सीन देकर इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। फिल्म में सिमी ग्रेवाल के अपोजिट शशि कपूर (Shashi Kapoor) मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के एक सीन में सिमी को शशि के सामने न्यूड खड़ा दिखाया गया था और उनके हाथ फोल्ड थे। कहते हैं इस सीन को लेकर जमकर बवाल मचा था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था जिसके बाद फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया था।
17 साल में जामनगर के महाराजा से हुआ था प्यार
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) को 17 साल की उम्र में जामनगर के महाराजा से प्यार हुआ था, जो उनके पड़ोसी थे। सिमी ने बताया था कि वह महाराजा के प्यार में इस कदर डूबी थीं कि उन्होंने कई पागलपन भरी हरकते की थी। हालांकि 3 साल में ही ये रिश्ता खत्म हो गया था। इसके बाद सिमी का नाम कई और बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। जिनमे रतन टाटा (Ratan Tata), मंसूर अली पटौदी, (Mansoor Ali Pataudi) जामनगर के महाराजा। लेकिन उनकी शादी रवि मोहन से हुई थी, जो सिर्फ 10 साल चल सकी।
बिजनेसमैन रवि मोहन से की थी शादी
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने बिजनेसमैन रवि मोहन (Ravi Mohan) से शादी की थी। सिमी ने 1970 में रवि मोहन से शादी की थी, जो दिल्ली के कुलीन परिवार चुन्नामल्स का सदस्य थे। ये शादी सिर्फ 10 साल तक चली और उसके बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। हालांकि सिमी और रविमोहन ने तलाक शादी के दस साल बाद लिया था। शादी के बाद से सिमी ने दोबारा शादी नहीं की और 73 साल की उम्र में वह सिंगल रहकर ही ज्यादा खुश हैं।
चोपड़ा खानदान से है कनेक्शन
कम ही लोग इस बारे में जानते होंगे कि सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) का कनेक्शन बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस चोपड़ा खानदान (यश चोपड़ा Yash Chopra,आदित्य चोपड़ा Aditya Chopra) से रहा है। सिमी की मां दर्शी, यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा के पिता मोहिंदर की बहन थीं। सिमी और पमिला कजिन थीं और इनका आपसी रिश्ता अच्छा था। ऐसे में सिमी चोपड़ा खानदान की दूर की रिश्तेदार हैं। सिमी एक सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के साथ ही अपना टॉक शो ‘रेन्डेज़वस विथ सिमी’ ग्रेवाल भी पेश करती हैं। इस शो में वह बड़ी हस्तियों और बॉलीवुड कलाकारों के जीवन के बारे में बातचीत करती हैं, लेकिन सिमी अपनी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करतीं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह क्रिकेट खेलना चाहता है विराट कोहली का चहेता खिलाड़ी, सनसनीखेज बयान बयान देकर मचाई खलबली