Simran Budharup Was Mistreated In Lalbaugcha Raja, Bodyguard Did Dirty Act

Simran Budharup : इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव कि धूम जोरों पर हैं. सभी जनता गणेश मंदिरों में या पंडालों में जाकर उनकी पूजा-पाठ करती हैं. मुंबई में कई स्थानों पर बड़े-बड़े पांडाल शामिल हैं और वहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. वहीं मुंबई के लालबागचा राजा बहुत फेमस है. उनके दर्शन के लिए बड़े-बड़े टीवी सितारे और फ़िल्मी सितारे आते हैं. इसके चलते टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने अपनी मां के साथ गई थी. जहां उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Simran Budharup को दर्शन करने में हुई परेशानी

Simran Budharup

‘पांड्या स्टोर’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे टीवी शोज से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) के साथ उस वक्त बदसलुकी हुई, जब एक्ट्रेस गणपति जी के दर्शन के लिए गई थी. कार्यक्रम में मौजूद लेडी बाउंसर्स ने अपनी मां और उनके साथ बदसालुकी की थी. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर उनेक फैन्स तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दर्शन के लिए अभिनेत्री सिमरन बुधरूप अपनी मां के साथ लालबागचा राजा में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए गई थीं. वहां भीड़ में कुछ लेडी बाउंसर्स ने उन्हें और उनकी मां के साथ बदसालुकी की थी. एक्ट्रेस के साथ हुई घटना का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

बाउंसर्स ने किया बुरा व्यवहार

Simran Budharup

वीडियो को शेयर करते हुए सिमरन ने अपना दर्द ज़ाहिर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस (Simran Budharup) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चली गई, लेकिन कर्मचारियों के व्यवहार के कारण हमारा अनुभव खराब हो गया. एक आदमी ने मेरी माँ को फ़ोन करते हुए इतनी देर तक बात की जब वह उसकी तस्वीरें खींच रही थी. मेरी माँ को धक्का दिया गया. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो मुझे भी धक्का दिया. मैं इस दौरान चिल्ला रही हूँ मत करो, क्या कर रहे हो आप.’

सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO

उन्होंने (Simran Budharup) आगे लिखा कि, ‘जब उन्हें पता चला कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तभी वे पीछे हट गईं.’ एक्ट्रेस ने घटना के बारे में आगे लिखा, ‘यह घटना जागरूकता और संयम की जरूरत को सामने लाती है. लोग दर्शन और आशीर्वाद की तलाश में ऐसे स्थान पर जाते हैं. इसके बजाय, हमें गुस्सा और अनादर का सामना करना पड़ा. मैं समझती हूं कि भीड़ को संभालना चुनौती है, लेकिन इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे बिना गलत व्यवहार किए या समर्थकों को नुकसान पहुंचाने की व्यवस्था बनाए रखें.’ सिमरन बुधरूप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट पर साझा करते हुए अपने बुरे अनुभव के बारे में बताया.

फैंस ने बदसलूकी का किया विरोध

Simran Budharup

उन्होंने (Simran Budharup) लिखा कि बप्पा के दर्शन करना अशुभ अनुभव हो रहा है. मैं अपनी मां के आशीर्वाद से राजा के लिए लालबाग चा गया, मगर कर्मचारियों ने चीजें खराब कर दीं. ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए आगे लिखा, ‘मैं आरोप लगा रही हूं कि बाउंसर लोगों की मदद के लिए हैं लेकिन बिना किसी से बुरी सलाह के अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं (Simran Budharup) इस वीडियो को शेयर करते हुए इस मुद्दे की तरफ आप लोगों का ध्यान खींचना चाहती हूं. उम्मीद है कि इसे देखने के बाद संगठन अपना काम अच्छे से करेगा. सभी भक्तों के साथ अच्छे तरह से पेश आएं.’ बता दें फ़िलहाल वह ‘कुमकुम भाग्य’ में नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : तारक मेहता का क्यूट टप्पू  5 साल बाद करेगा वापसी, खूंखार खलनायक बन नए अंदाज में नजर आएंगे भव्य गांधी