Singer Divorce : इंडस्ट्री में इन दिनों तलाक कि खबरें जोरों पर है। चाहे क्रिकेट सेलेब्रिटी की बात हो या बॉलीवुड सेलेब्रिटी की, इनकी तालक की खबरें काफी जोरों पर है। ऐसे में अब एक नई खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की एक फेमस सिंगर (Singer Divorce) अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहा है। इतना ही नहीं फेमस सिंगर की पत्नी ने पैसों की मांग की है वो भी करोड़ों में।
Singer Divorce: फेमस सिंगर का होने वाला है डिवोर्स
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किसी सिंगर कि नहीं बल्कि हॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जस्टिन बीबर की। ऐसी खबरें हैं कि हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली तलाक (Singer Divorce) लेने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो सिंगर को अपनी जेब से पत्नी हैली को करोड़ों रुपए देने होंगे। आइए जानते हैं इस बारे में अब तक क्या सामने आया है?
क्यों हो रहा जस्टिन और हैली का तलाक?
खबरों कि माने तो जस्टिन नशे के काफी आदी हो चुके है और ये बात हैली को बिलकुल भी पसंद नहीं है। कुछ समय पहलो जस्टिन की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। जिसमें वह बोंग का सेवन करते नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी तो सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वह शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे।
हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस व्यवहार के चलते हैली ने तलाक (Singer Divorce) का फैसला किया है ताकि वह अपना और अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर सकें।
2600 करोड़ रुपए की मांग करेगी हैली
रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन के लिए यह तलाक (Singer Divorce) काफी महंगा साबित हो सकता है। क्योंकि हैली ने उनसे 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता मांगा है। जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी। अब 7 साल बाद उनके तलाक की वजह काफी चौंकाने वाली है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैली बीबर फिलहाल अपने बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। सूत्रों का कहना है कि वह अपने बच्चे को पूरी सुरक्षा देना चाहती हैं और अगर इसके लिए उन्हें जस्टिन से तलाक (Singer Divorce) पड़ा तो वह यह कदम उठा सकती हैं।
बेटे की कस्टडी भी मांगेगी हैली
यह मुश्किल फैसला लेते हुए वह जस्टिन की अनुमानित 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2600 करोड़ रुपये की संपत्ति पर भी दावा कर सकती हैं। तलाक (Singer Divorce) के साथ ही बेटे की कस्टडी की मांग भी कर सकती हैं। क्योंकि हैली नहीं चाहती कि उनके बेटे पर बीबर कि किसी भी बुरी बात का असर पड़े।
बता दें कि जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की थी। फिर नवंबर 2018 में शादी करने के बाद दोनों ने 2019 में साउथ कैलिफोर्निया में परिवार और दोस्तों के लिए वेडिंग सेरेमनी रखी थी।
यह भी पढ़ें : कपूर खानदान का वो चिराग, जिसने साइड हीरो बनकर लीड को भी किया फेल, फीमेल फैंस की है धड़कन