Singer-Pedro-Henrique-Suffers-Heart-Attack-During-Live-Performance-Video-Went-Viral

Pedro Henrique: मौत कब और किसके दरवाजे पर अपनी दस्तक दे दे इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ऐसा ही कुछ 30 साल के सिंगर पेड्रो हेनरिक (Pedro Henrique) के साथ। ब्राज़ीलियाई सिंगर पेड्रो हेनरिक 13 दिसंबर को स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी गाना गाते हुए वह अचानक स्टेज पर गिर गए और उनका निधन हो गया। पेड्रो हेनरिक के निधन से उनके फैंस और फैमिली सदमे में बाद। उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूज़िक ने एक बयान जारी किया ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाली भाषा में लिखा,”पेड्रो एक हैप्पी यंग मैन था, सभी का दोस्त था।”

लाइव सिंगिंग के दौरान Pedro Henrique की हुई मौत

बता दें कि पेड्रो हेनरिक (Pedro Henrique) एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना हिट गाना ‘वै सेर ताओ लिंडो’ गा रहे थे, जिसे पूर्वोतर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया था उसी दौरान ये दिल दहला देने वाली घटना हुई। दरअसल वीडियो में हेनरिक को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान जैसे ही वह मंच के सामने पहुंचे तभी वह अचानक अपनी पीठ के बल गिर पड़े। सिंगर्स को अचानक स्टेज पर गिरता देख उनके बैंड मेंबर्स और भीड़ भी सदमें में आ गई। बाद में उन्हें पास के क्लिनिक ले जाता गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेनरिक की मौत की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है।

हार्ट अटैक से हुई पेड्रो हेनरिक की मौत

Pedro Henrique
Pedro Henrique

रेडियो 93 के मुताबिक पेड्रो हेनरिक (Pedro Henrique) के रिकॉर्ड लेबल, टोडा म्यूज़िक ने पुष्टि की कि सिंगर की मौत का कारण एक बड़ा दिल का दौरा था। वहीं टोडा म्यूज़िक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, जीवन में ये बहुत मुश्किल सिचुएशन हैं जिनके लिए हमारे पास कोई क्लीयरिफिकेशन नहीं है। हमें बस यह समझने की ज़रूरत है कि गॉड की इच्छा प्रबल होती है। रिकॉर्ड लेबल ने भी हेनरिक को श्रंद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक खुशमिजाज युवक, सभी का दोस्त था।

हेनरिक के परिवार में मौजूद ये सदस्य

Pedro Henrique
Pedro Henrique

लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पेड्रो हेनरिक (Pedro Henrique) के निधन ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। उनके परिवार का बेहद बुरा हाल हो रखा है। ब्राजील के इस सिंगर की फैमिली में उनकी वाइफ ‘सुइलान बैरेटो’ और उनकी बेटी ‘जो’ मौजूद हैं। बता दें कि पैड्रो हेनरिक की लाड़ली जो का जन्म बीते 19 अक्टूबर को हुआ है। ऐसे में इतनी कम उम्र में उस बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है।

ये भी पढ़ें: BCCI ने रातों-रात छिनी राहुल द्रविड़ से कोचिंग, इस दिग्गज को बनाया गया टीम इंडिया का नया हेड कोच

सारा तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस खूबसूरत लड़की को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल, वायरल हुई प्राइवेट PHOTOS