बीते दिनों सुशांत केस में एक नया ट्विस्ट आया है। एक चश्मदीद गवाह ने यह दावा किया की 13 जून की रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह मिले थे, जिसके बाद सुशांत रिया को उनके घर छोड़ने भी गए थे, हालाँकि गवाह की यह बात रिया की कहीं हुई बात से बिल्कुल मैच नहीं करती है। चश्मदीद गवाह का बयान सुन कर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इस न्यूज का एक क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
क्या है बहन श्वेता का ट्वीट
This is a true Breaking News in all sense, a game changer! A witness who can confirm that Bhai met Rhea on 13th night! What exactly conspired on 13th night, that Bhai was found dead the next morning? #JusticeForSSR #SaluteRepublic #Revolution4SSR pic.twitter.com/9jz8yIzKvg
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 1, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने न्यूज की एक क्लिप को पोस्ट कर ट्वीट किया कि ‘सही मायने में यही एक ब्रेकिंग न्यूज है, एक गेम चेंजर है। एक गवाह जो इस बात की पुष्टि कर सकता है कि भाई 13 की रात को रिया से मिला था।
13 की रात कौन सी साजिश हुई थी, जो भाई अगले दिन मृत पाया गया। #JusticeForSSR #SaluteRepublic#Revolution4SSR’आपको बता दे कि श्वेता सिंह ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है उसमें सुशांत और रिया की मिलने की बात को बताने वाले बी जे पी नेता विवेकानंद गुप्ता की एक इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने ये बात बताई थी।
सीबीआई पर है श्वेता को भरोसा किया ट्वीट
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ‘हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच्चाई का पता चलने के बेहद करीब हैं। अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं… हमें कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है… बहुत आशावान। मुझे पता है भगवान निश्चित रूप से हमारे साथ है। इसे हम सुशांत के लिए क्रांति कह रहे हैं, क्या आप हमारे साथ हैं???’
We have faith in CBI, we are an inch closer to finding the truth! Next few days are crucial… We might hear some good news. Very hopeful. I know God is with us for sure. We are calling it #Revolution4SSR ARE YOU WITH US?? pic.twitter.com/kv1MAmwn8w
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 1, 2020
श्वेता के इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने ट्वीट कर लिखा कि , ‘हम इसमें साथ हैं’। अंकिता के इस ट्वीट को श्वेता ने रीट्वीट भी किया।
We are together in this !!#Revolution4SSR @shwetasinghkirt
— Ankita lokhande (@anky1912) October 1, 2020