Sohail-Khan-Shehnai-Is-Going-To-Sound-Again-In-Salmans-House-This-Girl-Will-Become-The-Daughter-In-Law-Of-Khan-Family

Sohail Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार का हर सदस्य लाइमलाइट में बना रहता है। हाल ही में सलमान के छोटे भाई एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान ने साल 2022 में सीमा सजदेह से तलाक ले लिया था। दोनों ने 1998 में शादी की थी। कई साल साथ रहने के बाद अचानक दोनों ने तलाक ले लिया। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया। खान परिवार के तीनों ही बेटे अकेले हो गए।

जहां अरबाज और सोहेल का तलाक हो चुका है तो वहीं कटरीना ने भी सलमान को छोड़ विक्की कौशल से शादी रचा ली। अरबाज की जिंदगी में शूरा आ गईं तो वहीं अब लगता है कि भाई अरबाज की तरह सोहेल खान (Sohail Khan) को भी नया प्यार मिल गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए Sohail Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes (@etimes) 

सोशल मीडिया पर सोहेल खान (Sohail Khan) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है। दोनों को पैपराजी ने उस वक्त कैमरे में कैद कर लिया जब वो एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। दोनों को साथ देख गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि सलमान खान के छोटे भाई कि जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है। कहा जा रहा है कि वो सोहेल की गर्लफ्रेंड हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। उधर, दोनों को एक साथ देखने के बाद सोहेल खान के फैंस जरूर खुश हो गए हैं। कहा जा रहा है कि बड़े भाई अरबाज के बाद अब छोटे भाई सोहेल के सिर पर भी जल्द ही सेहरा बंध सकता है।

Sohail Khan रचाने जा रहे है शादी

Sohail Khan
Sohail Khan

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल खान (Sohail Khan) मुंबई के एक रेस्टोरेंट से जब बाहर निकले तो उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल को देखा गया। इसके बाद से कहा जा रहा है कि वो सोहेल की गर्लफ्रेंड हो सकती हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अरबाज जल्द शादी कर सकते हैं। खैर अभी ये कहना जल्दबाजी हो सकती है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या सलमान खान के घर दोबारा शहनाई बजने वाली है? बता दें कि जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें सोहेल खान ब्लू टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि मिस्ट्री गर्ल ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

गौतम गंभीर के चहेते का टेस्ट में वापसी का सपना हुआ चकनाचूर, IND vs BAN सीरीज से पहले लगाई थी खेलने की गुहार

Sohail Khan की पत्नी ने बताई तलाक की वजह

Sohail Khan-Seema Sajdeh
Sohail Khan-Seema Sajdeh

सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा सजदेह के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था। खबरें थी कि तलाक से पहले दोनों कथित तौर पर कुछ वक्त तक अलग-अलग रहे थे। सीमा ने एक इंटरव्यू में तलाक की वजह बताई थी। सोहेल और सीमा को मई 2022 में मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में साथ देखा गया था, जहां दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि दोनों ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट सार्वजनिक तौर पर नहीं की थी। अलग होने के बाद भी दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कभी एक-दूसरे की आलोचना नहीं की।

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने फैंस को दिया झटका, बेटी होने के बाद रणवीर सिंह को दे रही है तलाक, बताई बड़ी वजह