Jeetu Verma

Jeetu Verma : बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी अलग और खास एक्टिंग से सुर्खियां बटोरी हैं। ये अभिनेता भले ही फिल्मों में लीड रोल न निभा पाए हों। लेकिन इन्होंने अपने साइड रोल से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म सोल्जर में ‘जो जो’ का किरदार निभाया था। फिल्म सोल्जर साल 1998 में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में जोजो को काफी सराहा गया था। लेकिन ये कलाकार (Jeetu Verma) ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखाई दिया। सालों बाद जानते हैं इस एक्टर का लुक कैसा है।

कहाँ हैं जोजो उर्फ Jeetu Verma

Jeetu Verma

बता दें फिल्म सोल्जर में जोजो का किरदार मशहूर अभिनेता जीतू वर्मा (Jeetu Verma) ने निभाया था। वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक रहे हैं। जिन्होंने फिल्मों में कई अलग-अलग किरदार निभाकर खूब नाम कमाया है। फिल्म में जीतू वर्मा ने अभिनेता शरत सक्सेना के बेटे का किरदार निभाया था। जिसका नाम जो जो है। फिल्म सोल्जर में जीतू वर्मा अपने विलेन के किरदार के अलावा अपने लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे।

उन्होंने फिल्म में अलग तरह की विग पहनी थी। जो उनके लुक को और भी खतरनाक बना रही थी। इसके अलावा उन्होंने (Jeetu Verma) फिल्म में कई जगह कॉमेडी भी की थी।

जीतू वर्मा ने कईं फिल्मों में किया शानदार अभिनय

Jeetu Verma

सालों बाद भी जीतू वर्मा (Jeetu Verma) का लुक वैसा का वैसा ही हैं। उनकी स्मार्टनेस अब भी वैसी ही है। बता दें कि सोल्जर के अलावा जीतू वर्मा ने बड़े मियां छोटे मियां, बादल, टार्जन: द वंडर कार, बोल बच्चन और जय हो जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जीतू वर्मा आखिरी बार वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे। जीतू अपने करियर के पीक पर थे, तभी उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ। जिसने जीतू वर्मा (Jeetu Verma) का पूरा बॉलीवुड करियर बर्बाद कर दिया।

7 साल पहले एक्सीडेंट ने बर्बाद किया करियर

Jeetu Verma

दरअसल, 6 साल पहले यानी साल 2017 में जयपुर जाते समय जीतू वर्मा (Jeetu Verma) पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। खबरों के मुताबिक एक्टर माउंट आबू से जयपुर जा रहे थे, जब वो चित्तौड़गढ़ के एक वन क्षेत्र को पार कर रहे थे। उसी समय कुछ अज्ञात स्थानीय लोगों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए और उनकी एक आंख में गंभीर चोट आई। कहा जाता है कि इस हादसे के बाद उनकी एक आंख बुरी तरह घायल हो गई थी, जिससे उनकी रोशनी पूरी तरह चली गई, लेकिन इलाज के बाद कुछ रोशनी वापस आ गई।

घुड़सवारी से गुजारा कर रहे हैं जीतू वर्मा

Jeetu Verma

जीतू (Jeetu Verma) की आखिरी फिल्म ‘राब्ता’ थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। बता दें, जीतू वर्मा बॉलीवुड को घोड़े सप्लाई करने वाले बद्री प्रसाद जयदेव वर्मा के बेटे हैं और अब वह फिल्मों से दूर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल जीतू वर्मा फिल्मों से दूर हैं। उन्हें घुड़सवारी का काफी शौक है। यही वजह है कि वो (Jeetu Verma) अक्सर घुड़सवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनका एक घुड़सवारी क्लब है। जहां लोग घुड़सवारी के लिए जाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : अनन्या पांडे ने आधी रात में छोड़ा अपना घर, सड़कों पर भटकने के लिए हुई मजबूर, बोलीं – ‘मेरे पिता ने…..’

"