Propose Day: प्यार के महीना यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। रोज डे के बाद आज प्रपोज डे मनाया जाएगा और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day)। यह पूरा वीक प्यार में डूबने जैसा होने वाला है। हर कोई अपने प्यार का इजहार स्पेशल तरीके से कर सकता है। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेबस है जिन्होंने अपनी लेडी लव से प्यार का इजहार कुछ रोमांटिक और स्पेशल अंदाज में किया है। तो कुछ की लव स्टोरी ही ऐसी रहे जिनके बारे में शायद छोड़कर आप हैरान हो जाए। चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सेलेबस के बारे में जिन्होंने एक खास अंदाज में अपनी लेडी लव को प्रपोज (Propose Day) किया था।
1.अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने जब शादी का ऐलान किया तो हर कोई शॉक्ड रह गया था। दोनों की मुलाकात गुरु फिल्म के सेट पर हुई थी। न्यूयॉर्क में दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए गए हुए थे। जहां अभिषेक ने होटल की बालकनी में ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज (Propose Day) किया था।