Some-People-Propose-Day-To-Their-Lady-On-The-Beach-And-Some-In-The-Library

4. सैफ अली खान-करीना कपूर खान

 किसी ने समुद्र किनारे तो किसी ने लाइब्रेरी में किया प्रपोज, आप भी अपनाएं बॉलीवुड सितारों के ये रोमांटिक प्रपोजल

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ की मुलाकात करीना से हुई। दोनों के नजदीकियां बड़ी और प्यार हुआ। सैफ करीना परिस ट्रिप पर गए थे तब उन्होंने वहां एक्ट्रेस को प्रपोज किया लेकिन करीना कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थी। सैफ ने हार नहीं मानी कुछ महीनो बाद फिर से सैफ ने पेरिस ट्रिप पर जाकर करीना को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। बता दें कि सैफ ने प्रपोज (Propose Day) के लिए वही जगह चुनी थी जो उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर को प्रपोज करने के लिए चुनी थी।