Some-People-Propose-Day-To-Their-Lady-On-The-Beach-And-Some-In-The-Library

6. सोनम कपूर-आनंद अहूजा

 किसी ने समुद्र किनारे तो किसी ने लाइब्रेरी में किया प्रपोज, आप भी अपनाएं बॉलीवुड सितारों के ये रोमांटिक प्रपोजल

सोनम कपूर और आनंद आहूजा कई सालों तक डेट करते रहे फिर एक दिन आनंद ने सोनम को उनकी फेवरेट जगह लंदन ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। आनंद ने अपने दिल की बात एक लेटर में लिखी जो सोनम को कुछ खास पसंद नहीं आई फिर न्यूयॉर्क ट्रिप पर आनंद ने दोबारा सोनम को प्रपोज (Propose Day) किया।