8. बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर थाईलैंड पर गए थे। जब एक्टर ने बिपासा को शादी के लिए प्रपोज (Propose Day) किया। यह आपका मौका था न्यू ईयर का तो करण ने अपने दिल की बात कहना सही समझा।
ये भी पढ़ें: अमीरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी आगे है साउथ की ये हीरोईन, समांथा-रश्मिका का चार्म भी इनके आगे है फीका