Some-People-Propose-Day-To-Their-Lady-On-The-Beach-And-Some-In-The-Library

8. बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर

 किसी ने समुद्र किनारे तो किसी ने लाइब्रेरी में किया प्रपोज, आप भी अपनाएं बॉलीवुड सितारों के ये रोमांटिक प्रपोजल

बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर थाईलैंड पर गए थे। जब एक्टर ने बिपासा को शादी के लिए प्रपोज (Propose Day) किया। यह आपका मौका था न्यू ईयर का तो करण ने अपने दिल की बात कहना सही समझा।

ये भी पढ़ें: अमीरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी आगे है साउथ की ये हीरोईन, समांथा-रश्मिका का चार्म भी इनके आगे है फीका

वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 140 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा