Ashwini Dhir

Ashwini Dhir : बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। बॉलीवुड जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। बॉलीवुड के सुपरडुपर स्टार और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में नजर आए अजय देवगन के सिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके साथी ने अपना एक अनमोल सितारा खो दिया है।

‘सन ऑफ सरदार’ स्टार ने खोया 18 साल का लड़का

Ashwini Dhir

दरअसल बता दें कि अजय देवगन अभिनीत फिल्म सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर (Ashwini Dhir) के 18 वर्षीय बेटे जलज धीर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जलज धीर की मौत 23 नवंबर की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई। कहा जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ बिना किसी को बताए ड्राइव पर निकले थे।

अश्विनी (Ashwini Dhir) के बेटे जलज के साथ उनके एक दोस्त की भी कार दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जलज के दोस्त नशे की हालत में कार चला रहे थे। कार की स्पीड 120-150 मील प्रति घंटा थी, जो विले पार्ले में अनियंत्रित होकर सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा गई।

सन ऑफ सरदार के डायरेक्टर अश्विनी के बेटे का निधन

Ashwini Dhir

इस हादसे में जलज और उनके दोस्त सार्थक कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जलज के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने कार चला रहे साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म निर्माता अश्विनी धीर का पूरा परिवार अपने बेटे जलज की अचानक मौत से गहरे सदमे में है।

जलज सिर्फ 18 साल का था और इतनी कम उम्र में अपने बच्चे को खोना किसी भी माता-पिता के लिए बहुत दुखदायी होता है। रिपोर्ट के मुताबिक अश्विनी (Ashwini Dhir) के बेटे जलज के सभी दोस्त उसके घर पर ही रुके हुए थे और सभी ने रात करीब 3 बजे तक वीडियो गेम खेला और उसके बाद वे कार लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए।

तेज रफ्तार कार से हुआ एक्सीडेंट

Ashwini Dhir

आपको बता दें कि यह हादसा 23 नवंबर की रात को हुआ था। जानकारी के मुताबिक सभी दोस्त गोरेगांव ईस्ट में स्थित जलज धीर के घर पर इकट्ठे हुए थे। चारों ने रात साढ़े तीन बजे तक वीडियो गेम खेला। इसके बाद वे लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। सभी ने पहले बांद्रा के सिगडी रेस्टोरेंट में डिनर किया और फिर करीब 4.10 बजे गोरेगांव ईस्ट के लिए वापसी की यात्रा शुरू की।

तभी कार चला रहे साहिल ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में साहिल और उसके साथ आगे की सीट पर बैठे जिमी को मामूली चोटें आईं, लेकिन पिछली सीट पर बैठे सार्थक और अश्विनी (Ashwini Dhir) के बेटे जलज की मौके पर ही मौत हो गई।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को किया गिरफ्तार

Ashwini Dhir

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जलज अपने पिता (Ashwini Dhir) को बताए बिना दोस्तों के साथ गाड़ी चलाने निकल गया था। जिम्मी जैडेन ने मौके पर मौजूद दो लोगों की मदद से जलज को जोगेश्वरी ईस्ट के ट्रॉमा अस्पताल पहुंचाया और वहां से उसे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे अश्विनी धीर (Ashwini Dhir) के बेटे को मृत घोषित कर दिया। सार्थक को साहिल ने भाभा अस्पताल (बांद्रा पश्चिम) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : चोरी-छिपे मां बनीं साक्षी, वर्ल्ड चैंपियन के घर में आई लक्ष्मी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

"