Son-Was-Martyred-For-The-Country-Daughter-In-Law-Went-Away-With-Everything-Captain-Anshuman-Singhs-Mother-Said-Daughter-In-Laws-Run-Away

Anshuman Singh: सियाचिन में बीती साल 19 जुलाई को कैप्टन अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) अपने साथियों को बचाते हुए शहीद हो गए थे। जिसके बाद हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अब शहीद के माता-पिता का बयान सामने आया है। जिसमें उनका दर्द छलक उठा है। शहीद बेटे के माता-पिता ने अपने बयान में कहा कि मेरा बेटा शहीद हो गया पर बहू सब कुछ लेकर चली गई।

शहीद Anshuman Singh के माता-पिता का छलका दर्द

बेटा देश के लिए शहीद हो गया, बहू सब कुछ लेकर चली गई, कैप्टन अंशुमान सिंह की मां बोलीं - बहुएं भाग जाती हैं...

इन दिनों शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) सुर्खियों में बने हुए हैं। बीती 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है। ये सम्मान शहीद की पत्नी स्मृति सिंह और उनकी मां मंजू देवी ने लिया। लेकिन अब, शहीद के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बहू स्मृति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माता-पिता ने अपने बयान में कहा कि उनका बेटा शहीद हुआ। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सम्मान और अनुग्रह राशि दोनों बहू लेकर चली गई। उनका बेटा भी चला गया और बहू भी चली गई।

Anshuman Singh के पैरेंट्स ने बहू पर लगाए आरोप

बेटा देश के लिए शहीद हो गया, बहू सब कुछ लेकर चली गई, कैप्टन अंशुमान सिंह की मां बोलीं - बहुएं भाग जाती हैं...

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) के पिता का कहना है कि बहू हमारा घर छोड़कर जा चुकी हैं। अपना एड्रेस भी चेंज करा लिया है। पिता का कहना है कि कीर्ति चक्र की कोई निशानी मेरे पास नहीं है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि NOK का जो निर्धारित मापदंड है वह ठीक नहीं है। मैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, दोनों लोगों को इस बात से अवगत करा चुका हूं। बेटे की पांच महीने की शादी थी, कोई बच्चा नहीं है। पीछे जो तस्वीर है बस वही है। आज हमारे पास क्या है। वहीं शहीद की मां ने कहा कि बहुंए भाग जाती है। मेरे जैसा दुख किसी को न हो। ऐसे मामले कई आ रहे हैं। मां-बाप को छोड़कर बहुएं भाग जा रही हैं।

NOK में संशोधन हो चाहिए

बेटा देश के लिए शहीद हो गया, बहू सब कुछ लेकर चली गई, कैप्टन अंशुमान सिंह की मां बोलीं - बहुएं भाग जाती हैं...

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) के पिता ने कहा कि NOK में बदलाव होना चाहिए। जैसे कारगिल की लड़ाई के बाद 67,33% हुआ था। लेकिन इसकी व्याख्या ठीक से होनी चाहिए। एनओके की परिभाषा क्या होगी। शहीद की पत्नी परिवार में रहेगी तो क्या होगा, नहीं रहने पर क्या होगा, बच्चें रहेंगे तो क्या होगा, माता-पिता का क्या होगा? कितने लोग परिवार के लोग उस पर निर्भर थे और वह कितनी जिम्मेदारी छोड़कर गया है। उन चीजों पर संशोधन हो।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जय शाह को दी धमकी, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने नहीं जाएगा भारत, तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, कमान संभालते ही गौतम गंभीर के इन 3 लाडलो की कर देगा टीम से छुट्टी

"