Sonakshi-Revealed-The-Truth-About-Her-Father-Shatrughan-Sinha

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए काफी स्ट्रगल किया। एक्टर ने हमेशा अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का नाम एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ जुड़ा।

कहा जाता है कि एक्टर ने रीना को छोड़कर पूनम से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी उनके रीना के साथ अफेयर के खूब किस्से रहे। अब हाल ही में एक्टर ने रीना संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

Shatrughan Sinha का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Shatrughan Sinha-Reena Roy
Shatrughan Sinha-Reena Roy

हाल ही में शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक इंटरव्यू में अपने टू-टाइमिंग रिश्ते के बारे में बात की। एक्टर ने कहा कि, बहुत से लोग उनसे पूछते थे कि क्या वह दो नावों पर पैर रखे हुए हैं, लेकिन उन्होंने कई नावों पर पैर रखे हुए थे। एक्टर ने कहा कि वह किसी के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं रखते और जीवन में जो भी महिलाएं उनकी लाइफ का हिस्सा रही हैं, उनके लिए वह आभारी हैं।

एक्टर ने आगे कहा, “मैं नाम नहीं लूंगा। लेकिन मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं जो मेरी जिंदगी का हिस्सा रही हैं। मैं किसी के प्रति कोई गलत भावना नहीं रखता। उन्होंने मेरी मदद की और मुधे बेहतर इंसान बनाने में योगदान दिया।”

Shatrughan Sinha ने अपनी गलतियों को किया स्वीकार

Shatrughan Sinha-Reena Roy
Shatrughan Sinha-Reena Roy

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारा। एक्टर ने कहा कि, “जब एक आदमी का दिल अच्छा होता है और वह एक साथ दो रिश्तों में होता है, तो वह मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कष्ट भुगतता है। आपको गिल्ट भी महसूस होता है।

जब आप अपनी प्रेमिका के साथ होते हैं, तो आपको घर पर अपनी पत्नी का ख्याल आता है और जब आप अपनी पत्नी के साथ होते हैं, तो आपको अपनी प्रेमिका के लिए बुरा लगता है। उसको खिलौना बनाकर क्यों रखा है?”

पृथ्वी शॉ के अलग-अलग बयान और इन हरकतों पर भड़का क्रिकेट बोर्ड, जमकर लगाई फटकार, बोले- ‘उसका सबसे बड़ा दुश्मन….’

Shatrughan Sinha और रीना रॉय की लवस्टोरी

Shatrughan Sinha-Reena Roy
Shatrughan Sinha-Reena Roy

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय की लव स्टोरी बॉलीवुड की उन कहानियों में से एक है जो दिलचस्प है, लेकिन अधूरी रह गई। बता दें कि दोनों की मुलाकात फिल्म कालीचरण के सेट पर हुई और एक-दूसरे से प्यार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रिश्ता सात साल तक चला। दोनों शादी करना चाहते थे।

लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्टर ने पूनम से शादी रचा ली और रीना से अलग हो गए। जिसके बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और वे फिर से भारत लौट आईं।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय राठी ही नहीं, इन 5 कंटेस्टेंट्स के साथ भी हुई नाइंसाफी, बिना वोटिंग के हुए बेघर