Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अभी पूरी तरह से थमी भी नहीं है। अब एक और फेमस कपल तलाक की खबरों के लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। ये कपल और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल हैं। दोनों ने 23 जून 2024 को शादी रचाई थी। लेकिन हाल ही में ज्योतिषी सुषिल कुमार सिंह ने दोनों जोड़ों के बारे में एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Sonakshi Sinha का जहीर इकबाल से होगा तलाक
हाल ही में ज्योतिषी सुषिस कुमार सिंह द आवारा मुसाफिर पॉडकास्ट में नजर आए थे। ये शो जय गंगन द्वारा होस्ट किया गया था। इस दौरान ज्योतिषी ने बॉलीवुड के दो फेमस कपल्स के तलाक को लेकर भविष्यवाणी की, जिसमें से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हैं। तो वहीं दूसरी जोड़ी न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की थी। जब ज्योतिषी ने सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते के खत्म होने की बात कही, तो होस्ट जय गंगन भी हैरान रह गए।
मां बनने के बाद तलाक लेंगी Sonakshi Sinha
ज्योतिषी सुषिस कुमार सिंह ने कहा कि, “सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का तलाक होगा। पहले उनका एक बच्चा होगा और बहुत हिंसा के बाद तलाक होगा। सोनाक्षी का एक बच्चा होगा जिसके जन्म लेने के बाद दोनों के बीच बहस शुरु हो जाएगी, फिर हाथापाई, हाथ चलना, ये सब होगा और फिर तलाक होगा। ये तलाक बहुत ही हिंसा के बाद होगा और यह शादी बहुत खराब तरीके से खत्म होगी।”
ऐश्वर्या राय भी लेंगी तलाक
वहीं ज्योतिषी सुषिस कुमार सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक भी होगा। एक्ट्रेस 100 फीसदी तलाक लेंगी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस भविष्यवाणी को 8 महीने पहले ही कर दिया था। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पहले भी दोनों कपल्स के तलाक की अफवाहें उड़ चुकी हैं, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक इन खबरों को बिना कुछ कहे ही नकार चुके हैं। हाल ही में दोनों साथ में काफी खुश नजर आए हैं। तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल भी शादी के बाद साथ में काफी खुश नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: Shark Tank इंडिया सीजन 4 का धमाकेदार आगाज, जानें कब और कहां देख सकते हैं बिजनेस आइडिया की दुनिया