Sonakshi-Sinha-Decorated-The-Bedroom-For-Zaheer-With-Her-Own-Hands-Husband-Got-A-Loving-Reaction-Said-He

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग अपना घर बसा लिया है। सोनाक्षी अपने पति के साथ मैरिड लाइफ को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस शादी के बाद दो बार हनीमून पर भी जा चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हाल ही में जहीर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने बेडरूम को सजाती हुई नजर आ रही हैं।

Sonakshi Sinha ने सजाया अपना बेडरूम

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जहीर इकबाल से शादी के बाद से लगातार अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं अब जहीर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी प्यारी पत्नी की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरे और वीडियो शेयर की है। जिसमें सोनाक्षी अपने हाथों से अपना बेडरूम सजाती हुई नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में वह अपने बेड के सिराने पर कुछ शानदार लीफ (पत्ते) ग्राफिक्स खुद अपने हाथ से चिपकाती दिख रही हैं।

मैं अब बिजी हो गई हूं – Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हाथों से सजाया जहीर के लिए बेडरूम, पति का आया प्यार भरा रिएक्शन, बोलें - वो इसे...

वहीं दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने दिखाया कि उन्होंने अपनी और जहीर की शादी की तस्वीरें को फ्रेम में जड़वाकर दिवार पर सजा दिया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा है, मेकिंग इट होम। जहीर ने पत्नी सोनाक्षी के लिए स्माइल और किस इमोजी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी का एक-एक मोमेंट नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, अपना घर सजा रही हूं ना, यह मेरा घर हैं ना। दूसरी तस्वीर के कैप्शन में सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, मैं अब बिजी हो गई हूं।

Sonakshi Sinha ने 23 जून को की थी जहीर संग शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) 

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जहीर संग 23 जून को अपने घर पर ही रजिस्टर्ड मैरिज की थी। जिसके बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए थे। शादी से पहले कपल ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और करीब एक साल तक लिव-इन में रहे थे। खबरें थी कि मुस्लिम लड़के से शादी की वजह से सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं था। लेकिन बाद में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम ने शादी में शामिल होकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था।

ये भी पढ़ें: कभी ट्यूशन पढ़ाती थीं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल, आज जीती हैं लग्जीरियस लाइफ, इतने करोड़ की हैं मालकिन

जसप्रीत बुमराह के बिना अधूरा है ये तेज गेंदबाज, उनके बिना खेलने पर हर मैच में होता है फ्लॉप, साथ खेलने पर लेता है खूब विकेट