Sonakshi-Sinha-Got-Angry-When-Akshay-Kumar-Called-Her-Maal-She-Said-It-Is-A-Matter-Of-My-Respect-Thats-Why
Sonakshi Sinha gets angry when Akshay Kumar calls her 'maal'!

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) 2012 में फिल्म राउडी राठौर में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था. अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म के एक सीन के बारे में खुलकर बात की है, जिसमें अक्षय कुमार का किरदार उनकी कमर पर हाथ रखकर कहता है- ये मेरी माल है. इस सीन के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार को खूब खड़ी-खोटी सुनाई थी.

Sonakshi Sinha ने जमकर लताड़ा

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कहा, ‘मैं अब ऐसी फिल्म कभी नहीं करूंगी। मैं बहुत छोटी थी। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती थी। मेरे लिए सिर्फ यही बात मायने रखती थी कि मैं प्रभु देवा के साथ फिल्म कर रही हूं.’ मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हूं।

कौन मना करेगा? संजय लीला भंसाली फिल्म बना रहे थे. मैं कैसे मना कर सकता था? उस समय मेरी सोच बिल्कुल अलग थी. अगर आज मुझे ऐसी फिल्म ऑफर की जाए तो मैं मना कर दूँगी. समय के साथ चीजें बदलती हैं.

Also Read…एक दिन में 50 प्लेट चाऊमीन खाती हैं ये लड़की, फिर भी वजन है 50 किलो, लेकिन दिन में 4-5 बार करती हैं…….

इंसान हमेशा औरत को बताते दोषी

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने आगे कहा, ‘लोग हमेशा मुझे दोषी ठहराते हैं और ऐसी स्थिति में हमेशा एक महिला को ही विलेन बना दिया जाता है. कोई भी उस लेखक के बारे में कुछ नहीं कहता जिसने ये लाइनें लिखी हैं. फिल्म के निर्देशक के बारे में कोई बात नहीं की गई. यह तो सभी जानते हैं कि राउडी राठौर एसएस राजामौली की विक्रमारकुडु की हिंदी रीमेक थी.

सोनाक्षी सिन्हा की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें की सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को आज एक साल (सोनाक्षी-जहीर फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी) पूरा हो गया है। दोनों ने पिछले साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसके बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन रखा था जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. आज दोनों अपनी पहली शादी की सालगिरह मना रहे हैं और इस मौके पर सोनाक्षी ने जहीर और अपने ससुराल वालों पर खूब प्यार लुटाया है।

Also Read…क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा के अचानक निधन से टूटा फैंस का दिल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...